अमेरिका (USA) के न्यूयॉर्क शहर से एक 25 वर्षीय भारतीय महिला लापता होने की खबर है. पुलिस उसका पता लगाने में मदद के लिए जनता से जानकारी मांग रही है. एजेंसी के मुताबिक लापता हुई महिला का नाम फेरिन खोजा (Ferin Khoja) है, जिनको आखिरी बार 1 मार्च को रात करीब 11 बजे क्वींस स्थित अपने घर से निकलते देखा गया था.
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक उन्हें आखिरी बार ऑलिव ग्रीन जैकेट, हरा स्वेटर और नीली जींस पहने देखा गया था. पुलिस ने यह भी बताया है कि गायब हुई महिला बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. पुलिस विभाग ने फेरिन खोजा की तस्वीर भी जारी की है और कहा कि 112 प्रीसिंक्ट डिटेक्टिव स्क्वाड उनका पता लगाने की कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में गुरुद्वारे पहुंचे भारतीय राजदूत, खालिस्तानी समर्थकों ने की धक्का-मुक्की, देखें
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) को मामले के बारे में बताया गया है. दूतावास के द्वारा फेरिन खोजा और उनके ठिकाने के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद की जा रही है.
पिछले दिनों छात्र हुआ था लापता
अमेरिका में भारतीय महिला के गायब होने से पहले इंडियाना की पर्ड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University) के जॉन मार्टिंसन ऑनर्स कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के छात्र नील आचार्य के बारे में 28 जनवरी को लापता होने की सूचना मिली थी. गायब होने के दो दिनों बाद, अधिकारियों द्वारा उसके मौत की पुष्टि की गई थी.