अमेरिका ने ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने की आशंका के मद्देनजर ईरानी परमाणु संयंत्रों की जासूसी तेज कर दी है.
समाचार पत्र ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार अमेरिका ने ईरान के दक्षिण में पेंटागन के ड्रोन विमानों के बेड़े को तैनात करके ईरानी परमाणु कार्यक्रम की निगरानी बढ़ा दी है.
खुफिया सूत्रों के हवाले से अखबार का दावा है कि ड्रोन विमान रिएक्टर के संबंध में इलेक्ट्रिक संचार और दूसरे संकेत देने में सक्षम हैं.
ईरान में स्थित बुशहर संयंत्र की निगरानी की जा रही है. अमेरिका और पश्चिमी देशों का कहना रहा है कि ईरान इसी संयंत्र में परमाणु हथियार विकसित कर रहा है.
उधर, परमाणु वैज्ञानिकों को तेहरान के हथियार विकसित करने से कहीं ज्यादा चिंता इस संयंत्र की सुरक्षा को लेकर है.
ईरान ने जासूसी की गतिविधियों को लेकर बीते 19 नवंबर को अमेरिका के समक्ष औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराया था.