scorecardresearch
 

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी, हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने लिखी चिट्ठी

हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए सदन उचित कार्यवाही करेगा. नैन्सी ने यह ऐलान रविवार शाम को अपने साथियों को लिखी चिट्ठी में किया.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संसद हमले में बढ़ेगी ट्रंप की मुश्किलें
  • हाउस में महाभियोग लाने की तैयारी

अमेरिकी संसद पर हमले के मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी हो गई है. सदन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए सदन उचित कार्यवाही करेगा. नैन्सी ने यह ऐलान रविवार शाम को अपने साथियों को लिखी चिट्ठी में किया.

Advertisement

नैन्सी पेलोसी ने कहा, 'हम अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए तत्परता से काम करेंगे, क्योंकि यह राष्ट्रपति दोनों के लिए खतरा है, इस राष्ट्रपति ने हमारे लोकतंत्र पर हमला किया है, इसलिए कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता है.' पेलोसी ने कहा कि पहले सदन उपराष्ट्रपति माइक पेंस और मंत्रिमंडल से 25वें संशोधन को लागू कराकर ट्रंप को बाहर करने की कोशिश करेगा.

नैन्सी पेलोसी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'ट्रंप को अपने कार्यालय के कर्तव्यों को निष्पादित करने में अक्षम राष्ट्रपति घोषित करने के लिए उपराष्ट्रपति माइक पेंस, पूरे मंत्रिमंडल को एकत्रित और मनाने के बाद 25वें संशोधन को लागू करें और इसके बाद वह कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में तुरंत ही पद को संभाल लें.'

200 से अधिक हाउस डेमोक्रेट ने महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कहा गया कि ट्रंप ने हिंसा को बढ़ावा दिया. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप पर संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के खिलाफ लोगों को उकसाने जैसे बड़े अपराध का भी आरोप है. आपको बता दें कि ट्रंप समर्थक बीते दिनों अमेरिकी संसद में घुस आए थे और जबरदस्त हिंसा की गई थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

महाभियोग की योजना तेज होने के साथ ही दो रिपब्लिकन सीनेटर चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप तुरंत इस्तीफा दे दें. गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं, जो बहुमत से ज्यादा हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है. वे चुनाव के नतीजों को मानने से इनकार कर रहे हैं. गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप को बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित करना था, लेकिन ट्रंप इस संवैधानिक प्रक्रिया में नहीं पहुंचे. 

 

Advertisement
Advertisement