scorecardresearch
 

कोरोना से लड़ाई में भारत के साथ आया अमेरिका, बाइडेन बोले- संकट में भारत ने हमारी मदद की, वैसे ही अब हम करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा है, ''महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पतालों पर भारी दबाव था, उस समय भारत ने अमेरिका के लिए जिस तरह सहायता की थी, उसी तरह भारत की जरूरत के समय में मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.''

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले वैक्सीन के लिए कच्चा माल देने से किया था इंकार
  • अब हर तरह का सपोर्ट देने के लिए तैयार अमेरिका
  • अजित डोभाल ने USA के NSA से की थी बात

भारत और अमेरिका दो ऐसे देश हैं जो कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत के कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात पर रोक लगाने बाद भारत को बड़ा झटका लगा था. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले की भारत समेत बाकी जगहों पर खूब आलोचना भी हुई. लेकिन भारतीय NSA अजित डोभाल और अमेरिकी NSA जेक सुलिवन की बातचीत के बाद यह मामला सुलझता दिख रहा है. अब अमेरिका अपने प्रतिबंध वाले रुख से पीछे हट गया है और हर तरह का सहयोग देने की बात कर रहा है.

Advertisement

इस सकारात्मक बदलाव में अब अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से एक बड़ा बयान भी आ गया है. जिसमें उन्होंने भारत को मदद देने की प्रतिबद्धता को दोहराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट करते हुए कहा है, ''महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पतालों पर भारी दबाव था उस समय भारत ने अमेरिका के लिए जिस तरह सहायता की थी, उसी तरह भारत की जरूरत के समय में मदद करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.'' अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ट्वीट को आप यहां भी देख सकते हैं:-

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ये बयान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के ट्वीट पर दिया है जिसमें उन्होंने भारत के लोगों के साथ मुसीबत के टाइम में साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. अपने ट्वीट में अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने कहा है कि अमेरिका भारत को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए खड़ा है. जेक सुलिवन ने अपने ट्वीट से बताया कि अमेरिका भारत को वैक्सीन बनाने के लिए आवश्यक हर कच्चे माल की सप्लाई करेगा जिसकी जरूरत पड़ेगी. जेक सुलिवन ने ये भी कहा है कि फ्रंट लाइन वर्कस को बचाने के लिए अमेरिका की तरफ से तुरंत रैपिड डाइगोनॅस्टिक टेस्ट किट, वैन्टिलेटर और पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाएगी.

Advertisement

इसी मुद्दे पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का भी बयान आ गया है, एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है, ''अमेरिकी सरकार, कोविड-19 के प्रकोप के समय भारत को अतिरिक्त सपोर्ट और सप्लाई मुहैया कराने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है. हम भारत के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं, खासकर उसके बहादुर हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए.'' इस ट्वीट को आप यहां भी पढ़ सकते हैं:-

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले इस समर्थन के बाद देश में वैक्सीन बनाए जाने के काम में काफी तेजी आएगी और राष्ट्रव्यापी वैक्सीन प्रोग्राम को और अधिक बल मिलेगा, वर्तमान में कई राज्यों से वैक्सीन की शॉर्टेज बताई जा रही है, इसके अलावा देश में कोविड के मामले भी अत्यधिक बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में वैक्सीन ही एक बड़ा विकल्प है और अमेरिका के इस रुख से भारत में वैक्सीन निर्माण और कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को गति मिलेगी.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement