अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) संसद के संयुक्त सत्र को अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात करने के अलावा गोल्ड कार्ड पर भी बात की है. डोनाल्ट ट्रंप ने कहा कि 'गोल्ड कार्ड' वीजा से अमेरिकी कर्ज कम होगा. उन्होंने कहा, "मैं वह करना चाहता हूं, जो 24 वर्षों में नहीं किया गया, संघीय बजट को संतुलित करना."
ट्रंप ने यह बात ऐसे वक्त में बोली है, जब जब संघीय बजट पर असहमति की वजह से कांग्रेस के सांसद आपस में बंटे हुए नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हमने बहुत विस्तार से उस चीज को विकसित किया है, जिसे हम गोल्ड कार्ड कहते हैं, जो बहुत जल्द 5 मिलियन डॉलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा."
उन्होंने आगे कहा कि हम अपराधियों, हत्यारों, तस्करों और बाल शिकारियों को बाहर निकाल रहे हैं. हम अब प्रतिभाशाली, मेहनती, नौकरी पैदा करने वाले लोगों को लाएंगे. वे बहुत सारा पैसा देने जा रहे हैं और हम उस पैसे से अपना कर्ज कम करने जा रहे हैं.
'मेक अमेरिका अफोर्डेबल अगेन'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, अर्थव्यवस्था को बचाना और कामकाजी परिवारों को "राहत" देना.
ट्रंप ने पिछले प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्हें आर्थिक तबाही और महंगाई का बुरा ख्वाब विरासत में मिला है. मैं "Make America affordable again" के लिए हर दिन संघर्ष कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत-चीन-कनाडा-मेक्सिको का नाम लेकर बोले ट्रंप- वे हमपर ज्यादा टैक्स लगाते हैं, 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैक्स...
टैक्स कटौती का वादा
राष्ट्रपति ट्रंप ने 'सभी के लिए कर कटौती' की बात कही और डेमोक्रेट्स से उन प्रस्तावित परिवर्तनों के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि आप उन टैक्स कटौती के लिए मतदान करने जा रहे हैं. मुझे पता है कि यह ग्रुप टैक्स कटौती के लिए मतदान करने जा रहा है.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हर जगह खुल रहे हैं. टैरिफ, व्हाइट हाउस की अन्य नीतियों के साथ हमारे ऑटो इंडस्ट्री को पूरी तरह से उछाल देगा.
बता दें कि पिछले दिनों ट्रम्प प्रशासन ने मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ व्यापक टैरिफ लागू किए. दोनों देश ने जवाबी टैरिफ की घोषणा की है, जिससे व्यापार युद्ध की चिंता बढ़ गई है, जिसके बारे में अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे सभी के लिए कीमतें बढ़ेंगी.