scorecardresearch
 

'बिल्ली को मारा और सबके सामने खा गई...', क्या है वो मामला जिसे ट्रंप ने बनाया चुनावी मुद्दा, बना मजाक

अमेरिका के स्प्रिंगफील्ड, ओहायो में बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी रह रहे हैं जो हैती से आए हैं. इन्हीं में से एक महिला पर आरोप लगा कि उसने एक बिल्ली को मारा और फिर उसे खा गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया और उस पर भारी जुर्माना लगाया. हालांकि, प्रवासियों द्वारा पालतू जानवरों को खाए जाने के दावे को खुद सिटी मैनेजर ने खारिज किया है.

Advertisement
X
हैती की प्रवासी महिला को बिल्ली खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसे ट्रंप की पार्टी ने मुद्दा बना दिया है (Photo- Stark County Jail/X)
हैती की प्रवासी महिला को बिल्ली खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसे ट्रंप की पार्टी ने मुद्दा बना दिया है (Photo- Stark County Jail/X)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बुधवार को प्रेसिडेंशियल डिबेट में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के लेकर जो कहा, उस पर बहस छिड़ गई है. डेमोक्रेट्रिक उम्मीदवार और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि वर्तमान सरकार अवैध प्रवासियों के मुद्दे का समाधान करने में विफल रही है और हालात ये हैं कि अमेरिकी राज्य ओहायो में बसे हैती से आए अवैध प्रवासी स्थानीय अमेरिकियों के पालतू जानवरों को चुराकर उनका मांस खा रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, डिबेट के मॉडरेटर डेविड मुइर ने ही ट्रंप के इस दावे को निराधार बता दिया. उन्होंने स्प्रिंगफील्ड, ओहायो के सिटी मैनेजर का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि प्रवासी स्थानीय अमेरिकियों के पालतू जानवरों को मारकर खा रहे हैं.

प्रवासियों के कथित रूप से पालतू जानवरों के मांस खाने का मुद्दा तब चर्चा में आया जब ओहायो की एक प्रवासी महिला को बिल्ली मारने और उसे खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

गवाह ने क्या बताया?

27 साल की Allexis Telia Ferrell ओहायो की Canton शहर की रहने वाली हैं जो अब अमेरिका में विवादित नाम बन चुकी है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक बिल्ली को मारा और फिर उसे खा लिया.

Ferrell के खिलाफ एक गवाह ने शिकायत में बताया कि उन्होंने एक बिल्ली को सिर पर मारा और फिर उसे आसपास के लोगों का सामने ही खा लिया. इसके बाद 6 सितंबर 2024 को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. उन पर जानवरों के साथ क्रूरता का आरोप लगा और एक लाख डॉलर के जुर्माने पर उन्हें जमानत दी गई.

Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी ने तुरंत लपक लिया यह मुद्दा

इस घटना के सामने आने के बाद अमेरिका के एक वर्ग में हैती से आए प्रवासियों के लिए गुस्सा भर गया और रिपब्लिकन पार्टी ने इस मुद्दे को भुनाने की बखूबी कोशिश की है.

घटना के सामने आने के तुरंत बाद ट्रंप के कैंपेन ने एक बयान जारी कर कहा, 'पालतू जानवरों को खाने वाले प्रवासियों को ट्रंप देश से निर्वासित कर देंगे. लेकिन अगर कमला हैरिस आती हैं तो वो इन्हें आपके आसपास के शहरों में बसा देंगी. अमेरिका, अब आप अपना चुनाव कर लीजिए.'

डोनाल्ट ट्रंप के रनिंग मेट यानी रिपब्लिकन पार्टी के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार और ओहायो से सांसद जेडी वेंस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'महीनों पहले मैंने हैती के अवैध प्रवासियों द्वारा सामाजिक सेवाओं को खत्म करने और ओहियो के स्प्रिंगफील्ड में अराजकता फैलाने का मुद्दा उठाया था. ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं जिसमें कहा गया कि लोगों के पालतू जानवरों का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें ऐसे लोगों ने खा लिया है जिन्हें इस देश में नहीं होना चाहिए.'

जेडी वेंस ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए उन्हें बॉर्डर जार (राजा) कहा और पूछा कि जब ऐसी खबरें आ रही हैं तब वो कहां हैं?

Advertisement

हालांकि, ओहायो राज्य के अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के दावों को लेकर कोई विश्वसनीय और विस्तृत रिपोर्ट नहीं है. 

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

अमेरिका के राइट विंग सोशल मीडिया अकाउंट्स हैती प्रवासियों पर लगे आरोप को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. ऐसे अकाउंट्स दावा कर रहे हैं अवैध हैती प्रवासी स्प्रिंगफील्ड, ओहायो में पालतू जानवरों और पक्षियों को चोरी कर उनका मांस खा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एआई जेनेरेटेड तस्वीरें भी शेयर हो रही हैं जिसमें ट्रंप बिल्लियों और बत्तखों को हाथ में उठाए भागते दिख रहे हैं और उनके पीछे दो प्रवासी भागते दिख रहे हैं. एक यूजर ने ट्रंप का मीम शेयर करते हुए लिखा, 'स्प्रिंगफील्ड के पास बस एक ही उम्मीद है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement