अमेरिका (USA) में एक और प्लेन हादसे की खबर आ रही है. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट विमानों की टक्कर होने से हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए. हादसे के बाद रनवे को बंद कर दिया गया है. पिछले 12 दिनों मे ंयह चौथा प्लेन हादसा है.
स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर विमानन योजना और आउटरीच कोऑर्डिनेटर केली कुएस्टर के मुताबिक, एक मध्यम आकार के बिजनेस जेट ने निजी संपत्ति पर खड़े एक अन्य मध्यम आकार के बिजनेस जेट को टक्कर मार दी.
पार्क किए गए जेट से टकराया था विमान
कुएस्टर के अनुसार, एक जेट रनवे से उतर गया और पार्क किए गए गल्फस्ट्रीम 200 जेट से टकरा गया. उन्होंने बताया कि ऐसा लगा कि आने वाले जेट का प्राइमरी लैंडिंग गियर विफल हो गया था, जिसके बाद टक्कर हुई.
कुएस्टर ने कहा कि जेट टेक्सास से आया था, जिसमें चार लोग सवार थे और पार्क किए गए प्लेन में एक शख्स सवार था.
स्कॉट्सडेल फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन डेव फोलियो ने बताया कि टक्कर में घायल हुए दो लोगों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और एक की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि वे टक्कर में मारे गए व्यक्ति के शव को बरामद करने के लिए काम कर रहे हैं.
पिछले दिनों हुए प्लेन हादसे