पिछले दिनों व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच तीखी झड़प हुई. इस घटना पर जेलेंस्की को यूरोप के कई देशों का समर्थन मिला. वहीं, रूस ने खुशी जताते हुए कहा कि यूक्रेनी नेता को वही मिला, जिसके वह हकदार थे. लेकिन आइए जानते हैं कि इस वाकये पर अमेरिका के नागरिकों का क्या खयाल है.
अमेरिका के ज्यादातर रिपब्लिकन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ ओवल दफ्तर में विवाद के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का समर्थन किया है.
'जेलेंस्की को इस्तीफा...'
रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सुझाव दिया कि ज़ेलेंस्की को इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि शुक्रवार के विवाद ने कीव के लिए भविष्य के अमेरिकी सैन्य समर्थन को खतरे में डाल दिया है, लेकिन एक अन्य रिपब्लिकन सीनेटर ने ट्रंप पर 'पुतिन को गले लगाने' का आरोप लगाया.
ज़ेलेंस्की को अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा गया था. शनिवार को किंग चार्ल्स के साथ मीटिंग से एक दिन पहले, डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री कीर स्टारमर ने ज़ेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: सूट पर चुभते सवाल और ट्रंप के साथ खिंच गई तलवार... आखिर कितनी दौलत के मालिक हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की?
'रिश्ते को आगे बढ़ाने के बजाय...'
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने शनिवार को Breitbart News को बताया कि ज़ेलेंस्की तथ्यों की जांच करने पर बहुत ज्यादा जोर दे रहे थे. यह एक पूर्व प्रेमिका की तरह है, जो रिश्ते को आगे बढ़ाने के बजाय, 9 साल पहले आपके द्वारा कही गई हर बात पर बहस करना चाहती है.
डेमोक्रेट्स ने कहा कि वे एक अमेरिकी सहयोगी के साथ टकराव से डरे हुए थे, जबकि वॉशिंगटन में ज्यादातर रिपब्लिकन ने ट्रंप का समर्थन किया.
'जो मैंने देखा अपमानजनक था...'
यूक्रेन सहायता के लिए लंबे वक्त से वकालत करने वाले और विदेश नीति के पक्षधर सीनेटर ग्राहम ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस से बाहर निकलते वक्त कहा, "ओवल ऑफिस में मैंने जो देखा वह अपमानजनक था और मुझे नहीं पता कि हम कभी भी ज़ेलेंस्की के साथ व्यापार कर पाएंगे या नहीं. मेरे लिए सवाल यह है कि 'क्या अमेरिकियों की नजर में वह सुधारे जाने योग्य है?' आज जो कुछ भी उन्होंने देखा, उसे देखने वाले ज्यादातर अमेरिकी नहीं चाहेंगे कि ज़ेलेंस्की उनके व्यापारिक साझेदार बनें, जिनमें मैं भी शामिल हूं और मैं युद्ध शुरू होने के बाद से नौ बार यूक्रेन जा चुका हूं."
यह भी पढ़ें: ट्रंप और जेलेंस्की विवाद से रूस गदगद, चिंता में NATO... अब यूक्रेन के पास क्या हैं ऑप्शन?
'उस यूक्रेनी छछूंदर को...'
अलबामा के सीनेटर टॉमी ट्यूबरविले ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने अब तक जो सबसे अच्छा काम किया है, वह उस यूक्रेनी छछूंदर को व्हाइट हाउस से बाहर निकालना है."
टेनेसी के सीनेटर बिल हेगर्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका को अब हल्के में नहीं लिया जाएगा."
लेकिन कांग्रेस के अन्य रिपब्लिकन सदस्य इतने उत्साहित नहीं नज़र आए.
यह भी पढ़ें: 'पूरी तरह से कूटनीतिक हार', जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा पर क्या बोला रूस, ट्रंप की फटकार को बताया 'जरूरी'
'मुझे बहुत बुरा लगा...'
अलास्का की सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की, जो एक उदारवादी रिपब्लिकन हैं और ट्रंप के लिए राजनीतिक रूप से कांटा साबित हो सकती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि ऐसा लगता है कि प्रशासन हमारे सहयोगियों से दूर जा रहा है और पुतिन को गले लगा रहा है."
न्यूयॉर्क के रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक लॉलर ने इस मीटिंग को अमेरिका और यूक्रेन दोनों के लिए एक खोया हुआ मौका कहा.
'US विदेश नीति के लिए बुरा दिन...'
नेब्रास्का के फेले प्रतिनिधि डॉन बेकन ने कहा कि यह अमेरिका की विदेश नीति के लिए एक बुरा दिन था.
किसी भी रिपब्लिकन ने सीधे तौर पर ट्रंप या वेंस की आलोचना नहीं की. इस बीच, डेमोक्रेट्स ने व्हाइट हाउस की आलोचना की. सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर ने कहा, "ट्रंप और वेंस, पुतिन का गंदा काम कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: 'जेलेंस्की शेर की तरह लड़े', ट्रंप के साथ बहस पर बोली यूक्रेन की जनता, लेकिन सता रहा ये डर
सीनेटर क्रिस कूंस ने कहा कि ज़ेलेंस्की इससे बेहतर के हकदार थे.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम लोकतंत्र की पहली लाइन में लड़ रहे राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए उनका आभार मानते हैं, न कि व्हाइट हाउस में उन्हें मिली सार्वजनिक फटकार के लिए."
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी नोकझोंक के दौरान अपनाए गए आक्रामक लहजे के विपरीत, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूस के साथ युद्ध में अमेरिकी समर्थन महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि वह यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी के बदले अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार थे.