scorecardresearch
 

म्यांमार तख्तापलट: अमेरिका ने दी चेतावनी- आंग सान सू की को रिहा करे आर्मी, नहीं तो करेंगे सख्त कार्रवाई

सोमवार की सुबह-सुबह म्यांमार में आर्मी द्वारा तख्तापलट कर दिया गया और सत्तारुण पार्टी की नेता आंग सान सू की और राष्ट्रपति को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
X
म्यांमार तख्तापलट पर अमेरिका ने जताई आपत्ति (फाइल फोटो)
म्यांमार तख्तापलट पर अमेरिका ने जताई आपत्ति (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • म्यामांर में आर्मी ने कर दिया है तख्तापलट
  • आंग सान सू की और राष्ट्रपति हिरासत में ले लिए
  • 1 साल के लिए लगा दिया आपातकाल

म्यांमार में सेना द्वारा किए गए तख्तापलट के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रिया आ रही हैं. अमेरिका ने भी म्यांमार मिलिट्री से सख्त जुबान में कहा है कि हिरासत में लिए गए लीडरों को तुरंत रिहा कर दिया जाए. अमेरिका ने कहा है कि आंग सान सू की को तुरंत रिहा कर दिया जाए अन्यथा अमेरिका की तरफ से प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहें. आपको बता दें कि सोमवार की सुबह-सुबह म्यांमार में आर्मी द्वारा तख्तापलट कर दिया गया और सत्तारुढ़ पार्टी की नेता आंग सान सू की और म्यांमार के राष्ट्रपति को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आर्मी ने ये तख्तापलट इस आरोप की आड़ में किया गया है कि नवंबर महीने में हुए चुनावों में धांधली की गई है. इस आरोप के बाद से ही 'नागरिक सरकार' और सेना के बीच भारी तनाव चल रहा था. हालांकि म्यांमार की सेना ये प्रूव नहीं कर सकी कि धांधली हुई है. म्यांमार के चुनाव आयोग ने भी सेना के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. लेकिन लंबे समय तक म्यांमार पर राज करने वाली म्यांमार आर्मी ने एक बार फिर म्यांमार में लोकतान्त्रिक सरकार को गिराकर तख्तापलट कर दिया है.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी (Jen Psaki) ने म्यांमार में हुए तख्तापलट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि 'अमेरिका म्यांमार में हुए लोकतान्त्रिक चुनावों के परिणामों को बदलने या लोकतान्त्रिक ढाँचे को बदलने के किसी भी प्रकार के प्रयास का विरोध करता है. अगर ये प्रयास वापस नहीं लिया गया तो जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें.'

Advertisement

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने आगे कहा, 'आग्रह किया जाता है कि सेना और बाकी दूसरी पार्टियां लोकतान्त्रिक नियमों और कानून का सम्मान करें, और आज ही हिरासत में लिए गए लीडरों को छोड़ दिया जाए.' 

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement