मध्य एशिया के 8 दिनों के दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ताशकंद स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर गए. उज्बेक प्रधानमंत्री के साथ मोदी ने तस्वीर भी खिंचवाई. मोदी ने यहां बच्चों से भी बात की.
Tashkent (Uzbekistan): PM Modi interacts with children at site of Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri's bust pic.twitter.com/2XHLIug7pf
— ANI (@ANI_news) July 7, 2015
Tashkent (Uzbekistan): PM Modi at the National Monument of Independence & Humanism with Uzbekistan PM on his left pic.twitter.com/NGq42mRRfd
— ANI (@ANI_news) July 7, 2015
यूरेनियम की खरीद पर करार संभव
गौरतलब है कि इस दौरान दोनों देश 5000 टन यूरेनियम की खरीदारी के लिए भारत और कजाखस्तान एक करार पर दस्तखत कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों देश अपनी पुरानी डील को रिन्यू करेंगे, जिसके तहत कजाखस्तान भारत को यूरेनियम की आपूर्ति कर रहा था.
जनवरी 2009 से भारत और कजाखस्तान के बीच असैनिक परमाणु संधि है. तब भारतीय परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम की आपूर्ति के लिए एनपीसीआईएल और कजाख परमाणु कंपनी कजएटमप्रोम ने एक करार पर दस्तखत किए थे.