ऑस्कर विजेता संगीतकर ए. आर. रहमान ने ट्वीट किया है कि लॉस एंजिलिस स्थित उनके मकान में तोड़फोड़ हुई है. उन्होंने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया है और लिखा है- लॉस एंजिलिस में मेरे मकान में तोड़फोड़.
Vandalism at my place in LA.. http://t.co/eDKrAmW1AC
— A.R.Rahman (@arrahman) May 19, 2014
तस्वीरों में उनके मकान की दीवारों पर काली स्याही से कुछ लिखा हुआ भी दिख रहा है. रहमान को 2009 में उनकी फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ऑस्कर मिला था.