पाकिस्तानी कलाकार वीना मलिक ने वहां के नामी सामाजिक कार्यर्ता और समाजसेवी अब्दुल सत्तार इदही को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जताई है. इदही बहुत बीमार हैं. यह खबर पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है.
वीना मलिक जो इन दिनों पाकिस्तान में सामाजिक उत्थान के कार्यों में बहुत दिलचस्पी लेती हैं, इदही के कराची स्थित घर गईं और अपनी एक किडनी दान देने की इच्छा जताई, लेकिन इदही ने मना कर दिया. वीना ने इस मुलाकात के बाद कहा कि इदही देश के राष्ट्रीय हीरो हैं और उनसे मिलकर मुझे आध्यात्मिक अनुभूति हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वह भी देश के गरीबों की सेवा करना चाहती हैं.
वीना के पति असद खट्टक भी इस दौरे में उनके साथ थे. उन दोनों ने बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया. वीना काफी समय तक बाहर रहने के बाद 30 अप्रैल को पाकिस्तान लौट गई थीं और उन्होंने कहा कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है और वे सामाजिक कार्य करना चाहती हैं.