scorecardresearch
 

समाजसेवी इदही को किडनी देना चाहती हैं वीना मलिक

पाकिस्तानी कलाकार वीना मलिक ने वहां के नामी सामाजिक कार्यर्ता और समाजसेवी अब्दुल सत्तार इदही को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जताई है. इदही बहुत बीमार हैं. यह खबर पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है.

Advertisement
X
इदही के कराची स्थित घर में अपने पति के साथ वीना
इदही के कराची स्थित घर में अपने पति के साथ वीना

पाकिस्तानी कलाकार वीना मलिक ने वहां के नामी सामाजिक कार्यर्ता और समाजसेवी अब्दुल सत्तार इदही को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जताई है. इदही बहुत बीमार हैं. यह खबर पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है.

Advertisement

वीना मलिक जो इन दिनों पाकिस्तान में सामाजिक उत्थान के कार्यों में बहुत दिलचस्पी लेती हैं, इदही के कराची स्थित घर गईं और अपनी एक किडनी दान देने की इच्छा जताई, लेकिन इदही ने मना कर दिया. वीना ने इस मुलाकात के बाद कहा कि इदही देश के राष्ट्रीय हीरो हैं और उनसे मिलकर मुझे आध्यात्मिक अनुभूति हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वह भी देश के गरीबों की सेवा करना चाहती हैं.

वीना के पति असद खट्टक भी इस दौरे में उनके साथ थे. उन दोनों ने बच्‍चों के साथ काफी वक्त बिताया. वीना काफी समय तक बाहर रहने के बाद 30 अप्रैल को पाकिस्तान लौट गई थीं और उन्होंने कहा कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है और वे सामाजिक कार्य करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement