scorecardresearch
 

अमेरिका-कनाडा पुल से ट्रक चालकों ने हटाए वाहन, लेकिन विरोध प्रदर्शन तेज, जानें पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ओटावा में लगभग 4000 प्रदर्शनकारी थे. उन्होंने कहा कि बेशक ट्रक चालकों ने अपने वाहन पीछे हटा लिया हो, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शन में तेजी देखने को मिली है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओटावा में 4000 प्रदर्शनकारी कर रहे थे
  • प्रदर्शनकारियों ने ट्रूडो से मांगा था इस्तीफा

कनाडा में कोरोना वैक्सीन और अन्य प्रतिबंधों का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को  यूएस-कनाडाई सीमा पुल से अपने वाहनों हटा लिया. प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहन हटाए जाने के बावजूद शहर में ट्रैफिक जाम देखने को मिला. पुलिस अधिकारियों की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डेट्रॉइट और विंडसर, ओंटारियो को जोड़ने वाले एंबेसडर ब्रिज पर तनावपूर्ण स्थिति उस वक्त खत्न हो गई, जब हमने उन्हें ट्रकों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए राजी किया. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ओटावा में लगभग 4000 प्रदर्शनकारी थे. उन्होंने कहा कि बेशक ट्रक चालकों ने अपने वाहन पीछे हटा लिया हो, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शन में तेजी देखने को मिली है. बयान में कहा गया है कि इस तरह चल रहे प्रदर्शन लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. और इसके लिए अदालत और सरकार के समर्थन की जरूरत है. इसलिए आपातकाल की घोषणा की जा रही है.

पिछले दिनों कनाडा की राजधानी ओटावा में प्रदर्शन कर रहे 50 हजार प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वह प्रण ले रहे हैं कि पीएम ट्रूडो के इस्‍तीफे तक वे डटे रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि जस्टिन ट्रूडो को निश्चित रूप से जाना ही होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि इस बीच ट्रक चालकों के प्रदर्शन से कनाडा और अमेरिका की सीमा पर व्‍यापार ठप हो गया था. इससे अब अमेरिका और कनाडा दोनों ही देशों के प्रशासन पर इस बात के लिए दबाव बन रहा था कि वे प्रदर्शन को कुचल दें. मिश‍िगन के गवर्नर ग्रेटचेन व्हिटमर ने एक बयान जारी करके कहाथा, 'मेरा संदेश साफ है. रास्‍तों पर ट्रैफिक को फिर से लाया जाए.' उधर, कनाडा में शुरू हुआ ट्रक चालकों का प्रदर्शन दुनिया के कई हिस्‍सों में फैल गया है. ये सभी कोरोना वैक्‍सीन को अनिवार्य बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. ये प्रदर्शन कनाडा के साथ-साथ, अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और फ्रांस में भी शुरू हो गए हैं.
 

Advertisement

अज्ञात स्थान पर हैं ट्रूडो

ट्रूडो ने विरोध प्रदर्शन पर सेना का इस्तामल किए जाने से इनकार किया है. सुरक्षा कारणों से, ट्रूडो और उनके परिवार ने पिछले वीकेंड अपना घर छोड़ दिया था और वे अभी कहां हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा है कि काफिला अल्पसंख्यक का प्रतिनिधित्व करता है और सरकार इनसे डरेगी नहीं. कनाडा के लगभग 90% क्रॉस बॉर्डर ट्रक ड्राइवरों और लगभग 79% आबादी ने कोविड की दोनों वैक्सीन ले ली हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement