कैंसर की सर्जरी के बाद संक्रमण से जूझ रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के सहयोगियों ने नेशनल एसंबली के मौजूदा अध्यक्ष का फिर से चुनाव कर लिया है.
नेशनल एसंबली के नेता के तौर पर दायस्दाबो काबेलो का चुनाव किया गया. इसे वेनेजुएला में कुछ विशेष परिस्थितियों में कार्यवाहक नेता को लेकर उठाए गए कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है.
शावेज को आगामी गुरुवार को पद की फिर से शपथ लेनी है. विपक्ष का कहना है कि अगर शावेज तय समय पर शपथ नहीं ले सकते तो नेशनल एसंबली के अध्यक्ष को अंतरिम कार्यकाल दे दिया जाना चाहिए.