scorecardresearch
 

दो महीने में पहली बार शावेज की तस्वीर जारी

वेनेजुएला की सरकार ने 10 दिसंबर के बाद पहली बार राष्ट्रपति ह्युगो शावेज की तस्वीर जारी की है. यह तस्वीर पिछले 20 महीने से कैंसर से जंग लड़ रहे शावेज की क्यूबा में चौथी सर्जरी से एक दिन पहले जारी की गई है.

Advertisement
X
ह्युगो शावेज
ह्युगो शावेज

Advertisement

वेनेजुएला की सरकार ने 10 दिसंबर के बाद पहली बार राष्ट्रपति ह्युगो शावेज की तस्वीर जारी की है. यह तस्वीर पिछले 20 महीने से कैंसर से जंग लड़ रहे शावेज की क्यूबा में चौथी सर्जरी से एक दिन पहले जारी की गई है.

राष्ट्रपति के दामाद और विज्ञान मंत्री जार्ज अर्रेजा ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर शुक्रवार को उनकी तस्वीर जारी की.

शावेज इस तस्वीर में वेनेजुएला की सेना द्वारा व्यायाम के दौरान पहने जाने वाले शूट में हवाना की एक अस्पताल के बिस्तर पर 'क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी' के समाचार पत्र 'ग्रैनमा' का 14 फरवरी का संस्करण पढ़ रहे थे.

58 वर्षीय शावेज का चेहरा हल्का सूजा हुआ था और वह मुस्करा रहे थे. उनकी दो बेटियां उनके बिस्तर के दोनों तरफ खड़ी थीं. संचार मंत्री अर्नेस्टो विलेगास ने हवाना से शावेज के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इसके बाद अर्रेजा ने बताया कि तस्वीरें गुरुवार रात ली गई थीं.

Advertisement
Advertisement