वेनेजुएला की एक 22 वर्षीय ब्यूटी क्वीन की बुधवार को गोली लगने से मौत हो गई. इस ब्यूटी क्वीन जेनेसिस सेरमोना को वेनेजुएला में चल रहे राजनीतिक संघर्ष में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगी और बाद में उसने दम तोड़ दिया.
इस घटना के दिन बाद सत्ता विरोधी नेता लियोपोल्डो लोपेज, जो कि जेल में बंद हैं, ने अपने समर्थकों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है. इसके चलते वेनेजुएला में राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है. मंगलवार को राष्ट्रपति निकोलर मदुरो की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान हुआ तो लोग विरोध में सड़क पर उतर आए और संघर्ष जारी हो गया.
इस संघर्ष में पांचवीं मौत इस सुंदरी की हुई है. जेनेसिस सेरमोना कॉलेज स्टूडेंट थी और उसकी ग्रेजुएशन पूरी होने में केवल एक समेस्टर शेष था. प्रदर्शन के दौरान सेरमोना के सिर में गोली लगी. उसे वैलेंसिका के एक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
सेरमोना के एक रिश्तेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'हम कब तक इस तरह जीते रहेंगे. हम इस प्रेशर को कब तक इसी तरह झेलते रहेंगे, जबकि वे लोग हमें मार रहे हैं?' सेरमोना के रिश्तेदार ने बताया वह टूरिज्म की पढ़ाई कर रही थी और 2013 में ही उसने राज्यस्तरीय मिस टूरिज्म कंपीटिशन भी जीता था.
इसे एक ट्रैजडी ही कहा जाएगा कि सेरमोना की मौत इस साल वेनेजुएला की दूसरी सुंदरी की मौत है. इससे पहले जनवरी में 2004 में मिस वेनेजुएला रही भारतीय मूल की मोनिका स्पीयर और उनके पूर्व पति हेनरी बेरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मोनिका और हेनरी की 5 साल की बेटी माया ही इस घटना में जीवित बची है.