scorecardresearch
 

अब महिलाओं के लिए भी वियाग्रा

अब महिलाएं भी अपने लिए सेक्‍स पावर बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा खरीद पाएंगी. इस दवा का नाम लायब्रिडो है और यह महिलाओं में सेक्‍स के प्रति इच्‍छाशक्ति बढ़ाने में मदद करेगी. अब तक यह दवा पुरुषों के लिए ही उपलब्‍ध है.

Advertisement
X
Viagra pill
Viagra pill

अब महिलाएं भी अपने लिए सेक्‍स पावर बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा खरीद पाएंगी. इस दवा का नाम लायब्रिडो है और यह महिलाओं में सेक्‍स के प्रति इच्‍छाशक्ति बढ़ाने में मदद करेगी. अब तक यह दवा पुरुषों के लिए ही उपलब्‍ध थी.

Advertisement

इस दवा को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि यह शारिरिक इच्छा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी महिलाओं को सेक्स के लिए प्रेरित करेगी. दवा के परीक्षण से वैज्ञानित काफी उत्‍साहित हैं और इसके तीन साल यानी 2016 तक बाजार में आ जाने की उम्‍मीद है.

हर साल करीब 1.5 अरब पौंड वियाग्रा की बिक्री होती है, जिसका सेवन पुरुष करते हैं. वैज्ञानिकों ने महिलाओं के लिए भी कई बार यह दवा बनानी चाही, लेकिन वे नाकाम रहे. पिछले कई सारे प्रयोग असफल हो चुके हैं. दरअसल, सेक्‍स के लिए महिलाओं को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी सहमत होना जरूरी होता है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि इस दवा का सेवन करने के बाद महिलाएं शारीरिक इच्छा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सेक्स के लिए प्रेरित होंगी. कहा जा रहा है कि सेक्‍स करने से तीन या साढ़े तीन घंटे पहले इस दवा को लेना होगा.

Advertisement

एस्प्रिन से भी छोटी वियाग्रा जैसी इस दवा के चारों ओर मिंट की कोटिंग की गई है. इस कोटिंग के पिघलते ही टैबलेट शरीर के भीतर चली जाती है.

गौरतलब है कि वियाग्रा खाने से पुरुषों के शरीर में उत्‍तेजना होती है, जबकि महिलाओं की यह नई दवा शरीर के साथ मस्तिष्‍क की उन कोशिकाओं को भी जगाएगी, जो सेक्‍स की इच्‍छा को बढ़ाती हैं. इस दवा को लेने के बाद मस्तिष्क में उन केमिकल्स का बनना और अधिक तेजी से शुरू हो जाता है जो किसी की ओर आर्कषित होने मदद करता है.

Advertisement
Advertisement