scorecardresearch
 

इंटरनेट पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की लवस्टोरी की धूम, वीडियो वायरल

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की लवस्टोरी वाला एक म्यूजिक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. एक सप्ताह के अंदर इसे 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पीपुल्स डेली ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन
शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की लवस्टोरी वाला एक म्यूजिक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. एक सप्ताह के अंदर इसे 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पीपुल्स डेली ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

चीनी नेता और उनकी पत्नी के प्रति जनता के स्नेह ने उन्हें उस देश में ध्यान के केंद्र में ला दिया है, जहां प्रेम प्रदर्शन घर की चारदीवारी में ही सीमित है. गंभीर छवि वाले शी जिनपिंग के इस वीडियो का नाम 'शी दादा लव्स पेंग ममा' रखा गया है.

चीन के ट्विटर कहे जाने वाले वीवो के उपयोगकर्ता इस वीडियो को साझा कर रहे हैं, जिसमें शी दादा (अंकल शी) और पेंग ममा (मदर पेंग) अलग-अलग मुद्राओं में हैं. हेनान प्रांत के दो गायकों ने वीडियो में संगीत भी दिया है. गीत के संगीतकारों में से एक यू रूंज ने अखबार से कहा कि चीनी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग की चीनी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने हमेशा प्रशंसा की है. यह तब से सुर्खियां बटोर रहा है, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए शी के पेंग का हाथ थामे रखने वाली तस्वीर सामने आई थी.

Advertisement

वीडियो के एक गायक जू एन ने कहा कि गीत शी के गंभीर छवि को पेश नहीं करता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की छवि पेश करता है, जो सड़क पर लोगों से जुड़ सकता है. उन्होंने कहा कि इससे युगल भावनात्मक तौर पर एक दूसरे के ज्यादा से ज्यादा करीब आने के लिए प्रेरित होंगे.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement