ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से साफ पता लगता है कि कैसे संदिग्ध हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारी और उसके बाद उसने खुद को उड़ा लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट पर हुए इस हमले में बम धमाका करने वालों में से एक हमलावर को सुरक्षाकर्मी ने गोली मारी. इसके बाद वह जमीन पर जा गिरा और उसके कुछ ही देर में उसने खुद को उड़ा लिया . वीडियो में धमाके से दहशत में आए लोगों को इधर-उधर भागते हुए भी देखा जा सकता है.
İşte o anlar. Orda o polis bombacıyı vurmasa belki daha kötü şeyler olacaktı. #AtaturkHavalimani #terörelanetolsun pic.twitter.com/7hyBzbq6iK
— SADO (@ezkici) June 28, 2016
इस हमले में अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 140 से ज्यादा के घायल होने की खबर है. तुर्की के अधिकारियों ने हमले में इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है.