scorecardresearch
 

VietJet एयरलाइंस के प्रमोशन के लिए बिकिनी पहने मॉडलों का इस्तेमाल!

वियतनाम की एयरलाइंस से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे उसकी खूब किरकिरी हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें लीक हो गई है, जिसमें कुछ मॉडल बिकिनी पहनकर VietJet कंपनी का प्रचार करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
एयरलाइंस के लिए पोज देती मॉडल...
एयरलाइंस के लिए पोज देती मॉडल...

वियतनाम की एयरलाइंस से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे उसकी खूब किरकिरी हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसमें मॉडल्स बिकिनी पहनकर VietJet कंपनी का प्रचार करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

तस्वीरों में मॉडल फ्लाइट के अंदर, फ्लाइट से उतरते वक्त और रनवे के आसपास बिकिनी पहनकर पोज दे रही हैं. अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग ऐसी फोटो पर गुस्से में रिएक्शन दे रहे हैं.

आलोचनाओं का दौर तब शुरू हुआ, जब वियतनाम की जानी-मानी मॉडल Ngoc Trinh ने ये इमेज फेसबुक पर पोस्ट कर दी. उन्होंने फोटो के नीचे लिखा, 'अभी-अभी ही एयरलाइंस के लिए प्रोमो शूट पूरा किया है. यह नॉनस्टॉप सुबह 9 से रात 9 तक चला.'

बताया जा रहा है कि VietJet एयरलाइंस ने अपने प्रमोशनल कैंपेन के तहत अपनी महिला कर्मचारियों से इस तरह फोटोशूट करवाया. जब फेसबुक पर फोटो वायरल हो गई, तो लोगों ने ब्रांड प्रमोशन में महिलाओं का इस तरह इस्तेमाल किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की. हालांकि बाद में मॉडल ने खुद ही फेसबुक से फोटो डिलीट कर दी.

Advertisement

 एयरलाइंस की खातिर...

एयरलाइंस के एक एग्जीक्यूटिव ने इस बात से इनकार किया है कि ये फोटो एयरलाइंस के अगले विज्ञापन कैंपेन का हिस्सा होंगी. उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें ट्रायल फोटोशूट के दौरान ली गईं.

वैसे इस मामले में VietJet का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है. साल 2012 में भी एयरलाइंस ने फ्लाइट के अंदर महिला कर्मचारियों की फोटो शूट की थी, जिसमें वे बिकिनी पहनकर Hawaii डांस कर रही थीं.

आयरिश एयरलाइंस RyanAir इस मामले में और से बहुत आगे है. वह हर साल कैलेंडर जारी करती है, जिसमें केबिन क्रू अर्धनग्न होकर पोज दे रही होती हैं.

Advertisement
Advertisement