scorecardresearch
 

वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने दिया इस्तीफा, बर्खास्त करने की लगाई जा रहीं थीं अटकलें

वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने इस्तीफा दे दिया है. हाल ही के दिनों में अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है. राष्ट्रपति के रूप में अपनी भूमिका संभालने से पहले, गुयेन जुआन फुक 2016 से 2021 के बीच देश के प्रधानमंत्री भी रहे थे.

Advertisement
X
गुयेन जुआन फुक (फाइल फोटो)
गुयेन जुआन फुक (फाइल फोटो)

वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला उन्होंने ऐसे समय में लिया है जब अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है. 

Advertisement

हाल के सप्ताहों में व्यापक अटकलें लगाई गई थीं कि फुक जनवरी में दो उप प्रधानमंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद पद छोड़ देंगे, जिन्होंने उनके अधीन काम किया था. यह उनकी पार्टी की आंतरिक वजह बताई जा रही है.

पीएम के रूप में भी संभाल चुके हैं देश की कमान

राष्ट्रपति के रूप में अपनी भूमिका संभालने से पहले, गुयेन जुआन फुक 2016 से 2021 के बीच देश के प्रधानमंत्री भी रहे थे. 2016-2021 के कार्यकाल के दौरान उन्होंने COVID-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण को रोकने के लिए काम किए थे.

68 वर्षीय फुक ने दो साल से भी कम समय के लिए राष्ट्रपति का अहम पद संभाला. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा.

फुक ने लिया संन्यास

Advertisement

वियतनाम की एक समाचार एजेंसी ने पार्टी की केंद्रीय समिति का हवाला देते हुए कहा, 'पार्टी और लोगों के सामने अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह वाकिफ होने के कारण, फुक ने अपने निर्धारित पदों से इस्तीफा दिया है और राजनीति से भी संन्यास देने की बात कही है.'

अभी प्रभावी नहीं हुआ है इस्तीफा

बता दें कि उनका इस्तीफा अभी प्रभावी नहीं हुआ है. फुक के इस्तीफे को मंजूर होने के लिए नेशनल असेंबली से स्वीकृति जरूरी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि विधानमंडल इस सप्ताह एक बैठक आयोजित करने वाला है.

Advertisement
Advertisement