scorecardresearch
 

पहले कहा, उत्पीड़न होता है, अब बोलीं- सम्मान करते हैं, भारत पर बदले विजयप्रिया के तेवर

कैलासा की ओर से बयान जारी करने वाली नित्यानंद की शिष्या विजयप्रिया ने कहा कि उनके गुरु नित्यानंद को उनकी जन्मभूमि में हिंदू विरोधी तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है. उन्होंने भारत सरकार से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
नित्यानंद विजयप्रिया (फोटो-Facebook)
नित्यानंद विजयप्रिया (फोटो-Facebook)

नित्यानंद की शिष्या विजयप्रिया ने संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने बयान पर सफाई दी है. नित्यानंद के काल्पनिक देश कैलासा की ओर से संयुक्त राष्ट्र के एक प्लेटफॉर्म भारत के खिलाफ बयान देने पर विजयप्रिया ने सफाई दी है. 

Advertisement

विजयप्रिया ने कहा है कि नित्यानंद को उत्पीड़न के मामले में उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. संयुक्त राष्ट्र में कैलासा की ओर से स्थायी राजदूत होने का दावा करने वाली विजयप्रिया ने कहा है कि उनके गुरु नित्यानंद को उनकी जन्मभूमि में हिंदू विरोधी तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है. 

संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने पुराने बयान से पलटते हुए विजयप्रिया नित्यानंद ने कहा कि संयुक्त राज्य कैलासा भारत को उच्च सम्मान देता है और भारत को अपने गुरुपीडम के रूप में मानता है. 

बता दें कि 22 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा कार्यालय में हुए एक सम्मेलन में विजयप्रिया अपने कथित काल्पनिक देश कैलासा की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर गई थीं. यहां पर उन्होंने भारत पर आरोप लगाया था कि उनके गुरु नित्यानंद का भारत में उत्पीड़न हो रहा है. बता दें कि नित्यानंद भारत में रेप का आरोप झेल रहा है और भारत से फरार है. 

Advertisement

विजयप्रिया के इस बयान पर इंडिया टुडे ने संयुक्त राष्ट्र से संपर्क कर इस संस्था की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की थी. इंडिया टुडे के इस बयान पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि वहां तक पहुंचने में कैलासा ने एनजीओ के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया था. यूएन का कहना है कि नित्यानंद की प्रतिनिधि ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो बयान दिया है, उस पर बिल्कुल विचार नहीं किया जाएगा.

 

विजयप्रिया ने यूएन से मांग की थी कि नित्यानंद और बीस लाख हिंदू प्रवासी आबादी के उत्पीड़न को रोकने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं. 

अब विजयप्रिया नित्यानंद ने ट्वीटर पर जारी अपने नए बयान में कहा है कि उनका देश भारत का बेहद सम्मान करता है. विजयप्रिया नित्यानंद ने कहा कि हम भारत सरकार से इन हिंदू विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं, नित्यानंद और कैलासा के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं और हिंसा भड़का रहे हैं.  विजयप्रिया ने कहा कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये हमले भारतीय आबादी के मूल्यों या विश्वासों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. 

विजयप्रिया ने कहा कि हम भारत सरकार से कैलासा के खिलाफ लगातार हिंसा भड़काने वाले हिंदू विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं. 

Advertisement

बता दें कि विजयप्रिया नित्यानंद कैलासा की ओर से आधिकारिक बयान जारी करती हैं. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement