scorecardresearch
 

फेसबुक पर मिले तानों से दुखी लड़की ने की आत्‍महत्‍या

फेसबुक पर एक टीनएजर लड़की को इतने ताने मिले कि उसने तंग आकर मौत को गले लगा लिया.

Advertisement
X
जैसमिन
जैसमिन

फेसबुक पर एक टीनएजर लड़की को इतने ताने मिले कि उसने तंग आकर मौत को गले लगा लिया.

Advertisement

यह मामला दक्षिण पश्चिम इंग्‍लैंड की काउंटी समरसेट का है. यहां रहने वाली 18 साल की जैसमिन ग्रिफिथ्‍स को फेसबुक पर दर्जनों ऐसे मैसेज मिले, जिसमें लिखा था कि उसे खुद को जान से मार देना चाहिए. इसके बाद उसने अपने घर में फांसी लगा ली.

जैसमिन की 35 वर्षीय सौतेली मां क्रिस्‍टी का कहना है कि कुछ अज्ञात लोग फेसबुक पर लगातार उसे परेशान कर रहे थे. जब उसने उन्‍हें ब्‍लॉक कर दिया तो वे उसके दोस्‍तों को टारगेट करने लगे.

क्रिस्‍टी ने कहा, 'जो कुछ भी हुआ वह फेसबुक की वजह से हुआ. जब वह उन्‍हें ब्‍लॉक कर देती थी तो वे दूसरे-दूसरे प्रोफाइल बनाकर उसे परेशान करते थे. वे कहते थे, 'जाओ गड्ढे में जाकर कूद मरो', 'तुम किसी काबिल नहीं हो' और 'जाओ खुद को मार डालो'.

Advertisement

उनके मुताबिक, 'वह अपने परिवार और दोस्‍तों से प्‍यार करती थी. ऐसी बातें 18 साल के बच्‍चे से नहीं कहीं जाती. क्‍या उन्‍होंने उसे सताया? हां, उन्‍होंने ऐसा ही किया. और जब उसके दोस्‍तों ने उसका पक्ष लिया तो वे उनके भी पीछे पड़ गए और उन्‍हें भद्दी ई-मेल भेजने लगे.'

कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि पिछले साल अप्रैल में पार्टी के बाद जैसमिन अपने घर में मृत पाई गई.

कॉलेज की दोस्‍त रेबका हेमेट ने कहा कि जैसमिन पार्टी को लेकर खासी उत्‍साहित थी, लेकिन फेसबुक पर मिले मैसेज से काफी परेशान थी. उसने बताया, 'पार्टी से कुछ दिन पहले वह बड़ी अजीब सी बातें कर रही थी. वह कहती थी, 'अगर मैं खुद को मार लूं तो तुम क्‍या करोगी?'

कोर्ट में बताया गया कि जैसमिन ने पार्टी शराब पी और ड्रग्‍स भी ली. उसकी दोस्‍त ज़ो ने देखा कि सुबह चार बजे पार्टी खत्‍म होने के बाद भी जैसमिन अजीब सा बर्ताव कर रही थी. ज़ो उससे घर चलने की जिद करती रही.

ज़ो ने कहा, 'मैं उसे छोड़कर नहीं जाना चाहती थी, लेकिन आखिर में उसने मेरे सामने कोई विकल्‍प नहीं छोड़ा. उसने मुझे दरवाजे से बाहर धक्‍का दे दिया.'

अगले दिन जैसेमिन के भाई ने उसे मरा हुआ पाया. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई कि उसकी मौत फांसी लगाने से ही हुई है.

Advertisement

जैसमिन के 40 वर्षीय पिता नील के मुताबिक, 'जैसमिन एक होनहार और बबली लड़की थी. वह जिंदादिल थी.'

Advertisement
Advertisement