scorecardresearch
 

बांग्लादेश में चुनाव से पहले भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग, 4 लोगों की मौत

उपद्रवियों ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी. ये घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई. फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की है. आग की वजह से ट्रेन के 4 डिब्बे पूरी तरह जल गए.

Advertisement
X
बांग्लादेश में उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी
बांग्लादेश में उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में शुक्रवार रात एक ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी.इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. यह घटना बांग्लादेश में आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुई. चुनाव से पहले बढ़ते तनाव के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे बांग्लादेश में सेना पहले से ही तैनात कर दी गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी. ये घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई. फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फायर सर्विस की 7 इकाइयां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गईं.

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक गोपीबाग इलाके में रात करीब 9 बजे आग लगी. रात 10.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार कई यात्री भारतीय नागरिक थे. पुलिस को संदेह है कि यह आगजनी का मामला है. उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी. ये आग ट्रेन के चार डिब्बों में फैल गई. पुलिस हताहतों और नुकसान का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस को आशंका है कि डिब्बों के अंदर कई और लोग फंसे हो सकते हैं. यह ट्रेन ढाका को बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह बेनापोल से जोड़ती है.

Advertisement

बता दें कि बांग्लादेश में रविवार को आम चुनाव होने हैं. मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और "स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव" के लिए कार्यवाहक सरकार के गठन की मांग करते हुए चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement