scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh Violence LIVE Updates: शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने भंग की संसद

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 अगस्त 2024, 5:49 AM IST

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं. शेख हसीना भारत आ गई हैं और हिंडन एयरबेस पर मौजूद हैं.

Bangaladesh Bangaladesh

बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं. हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत आ गई हैं.  

नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में 19 पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. सैकड़ों लोग घायल हैं. हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर बैन लगाया गया है. सेना अब पूरे देश में तैनात हो गई है.
 

5:09 AM (6 महीने पहले)

बांग्लादेश में हुई हिंसा के संबंध में हमें पारदर्शी जांच करनी चाहिए- US

Posted by :- Sakib

बांग्लादेश को दी गई वित्तीय सहायता के संबंध में, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "वित्तीय वर्ष 2023 में वित्तीय सहायता के संबंध में संयुक्त राज्य अमेरिका ने बांग्लादेश को द्विपक्षीय आर्थिक विकास और स्वास्थ्य सहायता में 212 मिलियन डॉलर से अधिक प्रदान किए हैं."

उन्होंने आगे कहा कि हम उन्हें सहायता देना जारी देखना चाहेंगे क्योंकि वे बांग्लादेश के लोगों के साथ हमारे संबंधों के लिए महत्वपूर्ण हैं...हमने अगस्त 2017 से रोहिंग्या शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान की है

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता, मैथ्यू मिलर ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हुई हिंसा के संबंध में हमें पूरी और पारदर्शी जांच करनी चाहिए. यह महत्वपूर्ण है कि हम बांग्लादेशी लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करें और लोकतांत्रिक शासन का रास्ता तैयार करें. 

1:37 AM (6 महीने पहले)

UN, बांग्लादेश में स्थिति पर 'बहुत बारीकी से नजर रख रहा है'

Posted by :- Sakib

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN), बांग्लादेश की स्थिति पर "बहुत बारीकी से" नजर रख रहा है और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश से भागने के बाद शांति और संयम बरतने का आह्वान कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा, "महासचिव बांग्लादेश में वीकेंड में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों की निंदा करते हैं. वे देश में हो रहे घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और अंतरिम सरकार के गठन की योजना के बारे में सेना प्रमुख की घोषणा भी शामिल है."

एजेंसी के मुताबिक, हक ने कहा, "हम शांति और संयम बरतने का आह्वान करते हैं और सभी पक्षों से शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति के अधिकार का सम्मान करने की गुजारिश करते हैं."

1:26 AM (6 महीने पहले)

US चाहता है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार लोकतांत्रिक और समावेशी हो: व्हाइट हाउस

Posted by :- Sakib

व्हाइट हाउस ने बांग्लादेश की राजनीतिक उथल-पुथल पर बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है, जहां प्रदर्शनों पर कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री देश छोड़कर भाग गई हैं. अमेरिका, अंतरिम सरकार गठन प्रक्रिया को लोकतांत्रिक और समावेशी बनाने की गुजारिश करता है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा, "हम सभी पक्षों को हिंसा से बचने और जल्द से जल्द शांति बहाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."

11:59 PM (6 महीने पहले)

आज रात भारत में ही रुकेंगी शेख हसीना

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना आज रात भारत में ही रुक रही हैं. बांग्लादेश वायु सेना का C130 J रात में पानागढ़ एयर बेस के लिए उड़ान भरेगा. यह पानागढ़ में रुकेगा और आगे की यात्रा के लिए मंजूरी मिलने पर शेख हसीना को ले जाने के लिए वापस आ सकता है. यूके से अभी कोई क्लीयरेंस नहीं है.

Advertisement
10:33 PM (6 महीने पहले)

पूर्व पीएम और विपक्षी नेता खालिदा जिया की जेल से रिहाई का आदेश

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद अब वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है. तख्तापलट होने के बाद राष्ट्रपति ने एक आदेश जारी कर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था. बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में सोमवार को बवाल बढ़ने के बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और वो देश छोड़कर भारत पहुंच गई हैं. यहां उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सेफ हाउस में रखा गया है.

9:33 PM (6 महीने पहले)

मेघालय ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर नाइट कर्फ्यू लगाया

Posted by :- Yogesh

बांग्लादेश में हिंसा और उपद्रव का असर भारत के सीमावर्ती राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है. हालात को देखते हुए मेघालय में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश में अशांति के बीच बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

8:52 PM (6 महीने पहले)

अभी भी हिंडन सेफ हाउस में शेख हसीना, किया डिनर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शेख हसीना अभी भी हिंडन में सेफ हाउस के अंदर ही हैं. यहां उन्होंने डिनर लिया है. उनकी आगे की फ्लाइट आदि के लिए क्या प्लानिंग है, अभी तय नहीं है. वह यहां कुछ घंटे और रुक सकती हैं. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है.

8:44 PM (6 महीने पहले)

बांग्लादेश हिंसा के बीच पीएम आवास में चल रही है CCS की बैठक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश हिंसा के बीच पीएम हाउस में बड़ी बैठक चल रही है. सामने आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हैं.  एनएसए अजित डोभाल भी इस बैठक में मौजूद हैं. इस मीटिंग में किस बारे में बात हो रही है, ये सामने नहीं आया है. 

8:40 PM (6 महीने पहले)

राहुल गांधी ने पूछा, क्या शेख हसीना भारत आई हैं?

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि सोमवार को जब लोकसभा अगले दिन के लिए स्थगित हुई तो राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर सदन में एस जयशंकर के पास गए, पूछा कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है.. सरकार का स्टैंड क्या है, क्या शेख हसीना आई हैं. उन्होंने ऐसे ही कुछ और सवाल पूछे हैं. एस जयशंकर ने कहा कि हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं, जैसे ही कुछ आएगा. अपडेट करेंगे.

Advertisement
8:33 PM (6 महीने पहले)

पीएम हाउस में बड़ी बैठक, अमित शाह, राजनाथ सिंह और अजित डोभाल मौजूद

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश हिंसा के बीच पीएम हाउस में बड़ी बैठक चल रही है. सामने आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल इस बैठक में मौजूद हैं. इस मीटिंग में किस बारे में बात हो रही है, ये सामने नहीं आया है, लेकिन आसार हैं कि बैठक में बांग्लादेश के मौजूदा हालात और पूर्व पीएम शेख हसीना को शरण देने पर बात चल रही है. यह भी सामने आया है कि शेख हसीना के भारत आने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में RAW चीफ, एनएसए आदि शामिल हुए थे. सामने आया है कि शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन में विदेश मंत्रालय, एनएसए, सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां ​​अहम भूमिका निभाई हैं. 

7:39 PM (6 महीने पहले)

शेख हसीना के भारत आने से पहले हुई थी बड़ी बैठक... NSA, रॉ चीफ, वायुसेना प्रमुख हुए थे शामिल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शेख हसीना इस वक्त भारत में मौजूद हैं. उनका विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा हुआ है. यहां उनसे NSA अजीत डोभाल ने मुलाकात की. दोनों के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे बात हुई है. पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने शेख हसीना से मुलाकात की है. अब यह भी सामने आया है कि शेख हसीना के भारत आने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में RAW चीफ, एनएसए आदि शामिल हुए थे.

सामने आया है कि शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन में विदेश मंत्रालय, एनएसए, सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां ​​अहम भूमिका निभाई हैं.  सोमवार को दोपहर 12 बजे अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख, रॉ चीफ, वायुसेना प्रमुख और अन्य एजेंसियों के प्रमुखों के बीच एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में ही शेख हसीना के बांग्लादेश से Exit Plan की रणनीति बनी. इसके बाद ही वह बांग्लादेश से इस्तीफा देकर भारत आई.

7:20 PM (6 महीने पहले)

अजीत डोभाल ने किया शेख हसीना को रिसीव, डेढ़ घंटे तक हुई बातचीत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सामने आया है कि शेख हसीना हिंडन एयरबेस के भीतर ही हैं. वह विमान से उतर चुकी हैं. इस दौरान वह उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर रही हैं. यह भी खबर आई है कि NSA अजीत डोभाल से उनकी डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या इस दौरान भारत में शरण देने को लेकर चर्चा हुई है या नहीं. वहीं, नए अपडेट के अनुसार, पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने शेख हसीना से मुलाकात की है.

7:14 PM (6 महीने पहले)

NSA अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर की शेख हसीना से की मुलाकात

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

NSA अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर की शेख हसीना से मुलाकात की है. उन्होंने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मुलाकात कर उनका स्वागत किया है. सूत्रों के अनुसार अजीत डोभाल उनसे आगे की प्लानिंग को लेकर बात कर सकते हैं.

6:28 PM (6 महीने पहले)

पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश में बिगड़े राजनीतिक हालात और हिंसक प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर सामने आई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. सोमवाऱ शाम को एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें बांग्लादेश के हाल पर अपडेट दिया. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.

Advertisement
6:23 PM (6 महीने पहले)

एयर इंडिया ने ढाका में विमान सेवा सस्पेंड की

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश को जोड़ने वाली रेल सेवाओं को रद्द करने के बाद अब ढाका के लिए हवाई सेवा भी सस्पेंड कर दी गई है. एयर इंडिया ने ढाका में विमान सेवा सस्पेंड कर दी है. इस तरह बांग्लादेश का संपर्क हवाई मार्ग से भारत से कट गया है.  

5:50 PM (6 महीने पहले)

गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर लैंड किया शेख हसीना का विमानः सूत्र

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना का विमान हिंडन एयर बेस पर लैंड कर गया है. शाम 5:36 बजे विमान हिंडन एयरबेस पर लैंड किया. एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेख हसीना का स्वागत किया. शेख हसीना को ले जा रहे C 130J विमान को हिंडन में उतरने के लिए प्राथमिकता दी गई है.

INPUT- शिवानी शर्मा

5:22 PM (6 महीने पहले)

'हम सब मिलकर लोकतांत्रिक देश बनाएंगे... BNP नेता तारिक रहमान ने छात्रों को दी बधाई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी नेता खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने प्रदर्शनकारी छात्रों को बधाई दी है. तारिक रहमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'शेख हसीना का इस्तीफा लोगों की ताकत का सबूत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण होगा, जो दिखाता है कि कैसे लोगों का साहस अत्याचारों पर काबू पा सकता है. समाज के सभी वर्गों के छात्रों और प्रदर्शनकारियों को बधाई. इस ऐतिहासिक दिन पर अपने साथियों के प्रति न्याय और प्रेम की उनकी निस्वार्थ भावना प्रबल हुई है. आइए, मिलकर बांग्लादेश का एक लोकतांत्रिक और विकसित राष्ट्र के रूप में पुनर्निर्माण करें, जहां सभी लोगों के अधिकार और स्वतंत्रता सुरक्षित हों.'

5:03 PM (6 महीने पहले)

भड़काऊ टिप्पणी से बचना जरूरी... बांग्लादेश हिंसा मामले में बोलीं सीएम ममता

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भारत सरकार इस बात पर फैसला करेगी कि बांग्लादेश मुद्दे पर कैसे निपटा जाए और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की जाएगी कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें जो बंगाल या देश में शांति को बाधित कर सकती हैं. उन्होंने कहा, "बीजेपी के कुछ नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए."

5:00 PM (6 महीने पहले)

बांग्लादेश हिंसा पर क्या बोले पूर्व राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला?

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर पूर्व विदेश सचिव और बांग्लादेश के पूर्व राजदूत, हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, " मैं इसे आर्थिक कारक और अवसरवाद के रूप में भी देखूंगा. चाहे वह विपक्षी बीएनटी हो या बांग्लादेश जमात-ए- इस्लामी. वे विरोध में शामिल हो गए हैं और उन्होंने विरोध में हिंसा की है. आप उन विदेशी शक्तियों की भागीदारी से इनकार नहीं कर सकते जो बांग्लादेश के हितों और हमारी सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं. कुछ हित अशांत जल में मछली पकड़ने के रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह स्थिति बांग्लादेश के भीतर निहित कई अंतर्निहित कारकों का परिणाम थी."
 

Advertisement
4:58 PM (6 महीने पहले)

भारत में बांग्लादेश हाईकमीशन की सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बांग्लादेश हाईकमीशन के गेट पर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के 20 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने यहां बैरिकेड्स लगा रखे हैं.

बांग्लादेश में हिंसा

4:54 PM (6 महीने पहले)

भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा सस्पेंड

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा सस्पेंड कर दी गई है.


(1) 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे ER, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द

(2) 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे- (बांग्लादेश) 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द

(3) 13129/13130 (कोलकाता- से चलने वाली - कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) रेलवे-ER, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द
(4) 13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) रेलवे-NFR, 21.07.2024 से रद्द है, वर्तमान में ट्रेन का रेक बांग्लादेश में है, इसलिए ट्रेन रद्द कर दी गई है.

13109/13110 कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस
कोलकाता से - मंगलवार और शुक्रवार
ढाका से - बुधवार और शनिवार

• 13107/13108 ढाका-कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस
कोलकाता से - शनिवार, सोमवार, बुधवार
ढाका से - शुक्रवार, रविवार, मंगलवार

• 13129/13130 ​​कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस
कोलकाता से - गुरुवार और रविवार
खुलना से - गुरुवार और रविवार

• मैत्री एक्सप्रेस की अंतिम सेवा- 19.07.2024

• बंधन एक्सप्रेस की अंतिम सेवा- 18.07.2024

4:38 PM (6 महीने पहले)

बांग्लादेशी Mi17 हेलीकॉप्टर से भारत आईं शेख हसीना

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शेख़ हसीना को बांग्लादेशी Mi17 हेलीकॉप्टर से भारतीय सीमा में लाया गयाथ था. उनके शीघ्र ही दिल्ली पहुंचने की संभावना है और जल्द ही उड़ान भरने की उम्मीद है. सूत्र बता रहे हैं कि वह भारत में ज्यादा देर नहीं रहेंगी. उनके लंदन के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है.

4:36 PM (6 महीने पहले)

दिल्ली से लंदन जा सकती हैं शेख हसीनाः सूत्र

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंचने वाली हैं. उनका विमान दिल्ली में लैंड करने वाली हैं, लेकिन खबर है कि वह बहुत अधिक देर तक यहां नहीं रहेंगी. वह यहां से एक अन्य फ्लाइट से लंदन जा सकती हैं. कुछ ही देर में उनका विमान दिल्ली में लैंड करने वाला है. वह भारत में अधिक देर तक नहीं रहेंगी.

4:27 PM (6 महीने पहले)

बांग्लादेश पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, बेड पर लेटे, खाया खाना

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश में अभी हिंसा और अराजकता का माहौल है. इस बिगड़ी फिजा की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं. एक वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए और वहां मौज मस्ती करते देखे गए. प्रदर्शनकारी बिस्तर पर जूता पहने लेटे दिखे. कई प्रदर्शनकारी किचेन में भी घुस गए और वहां बने पकवान भी खाते दिखे.  

बांग्लादेश में हिंसा

Advertisement
4:17 PM (6 महीने पहले)

शाम पांच बजे दिल्ली पहुंच सकता है शेख हसीना का विमान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शेख हसीना का विमान झारखंड के धनबाद से आगे बढ़ते हुए पटना पार कर चुका है. सूत्र कह रहे हैं कि यह फ्लाइट यूपी सीमा के ऊपर उड़ान भर रही है. इस संभावित फ्लाइट (जिसमें शेख हसीना के होने की संभावना है) के दिल्ली पहुंचने में कुछ 30 मिनट और लग सकते हैं. शाम करीब पांच बजे तक यह फ्लाइट दिल्ली पहुंच सकती हैं. सूत्रों के जरिए यह अहम खबर सामने आई है.

Input: मनजीत नेगी

4:15 PM (6 महीने पहले)

पटना पार कर यूपी की सीमा के निकट पहुंचा शेख हसीना का विमानः सूत्र

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शेख हसीना की संभावित फ्लाइट AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 के साथ एक C-130 विमान की निगरानी कर रही हैं और यह दिल्ली की ओर बढ़ रहा है और यहां रनवे पर लगभग 1700-1715 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.  बांग्लादेश वायु सेना का विमान पटना पार कर यूपी-बिहार सीमा के पास पहुंच गया है. शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं.

 

4:08 PM (6 महीने पहले)

प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के दफ्तर में आग लगाई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन अभी भी थम नहीं रहा है. परिस्थितियां बिगड़ी हुई हैं. खबर आई है कि प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के दफ्तर में आग लगा दी गई है. आवामी लीग के सदस्यों-कार्यकर्ताओं को खोज-खोज के मारा जा रहा है. देश भर में अभी अराजकता का माहौल है. सूत्रों के अनुसार शेख हसीना इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं. वह दिल्ली आ रही हैं, अभी तक यह पुष्ट नहीं हो सका है.

4:03 PM (6 महीने पहले)

भारत के एयर स्पेस में बांग्लादेश का ट्रांसपोर्ट विमान ट्रैक किया गया

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सामने आया है कि भारत के एयर स्पेस में बांग्लादेश का ट्रांसपोर्ट विमान ट्रैक किया गया है. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इसी में पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना हो सकती हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना की संभावित फ्लाइट AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.

4:00 PM (6 महीने पहले)

भारत में बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने बढ़ाई चौकसी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने भी चौकसी बढ़ा दी है.

Advertisement
3:55 PM (6 महीने पहले)

झारखंड में ट्रैक हुआ शेख हसीना का विशेष विमान, धनबाद के ऊपर उड़ रहा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सूत्रों का दावा है कि शेख हसीना दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है. उनके फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी फ्लाइट AJAX1431 में मौजूद हैं. उनके विमान के लाइव लोकेशन मैपिंग सामने आई है. सूत्र शेख हसीना की संभावित उड़ान AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.

बांग्लादेश में हिंसा

3:53 PM (6 महीने पहले)

सेना और पुलिस दोनों ही गोलीबारी से दूर रहेः आर्मी चीफ

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज़-ज़मान का कहना है कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से कोई भी गोलीबारी न करने को कहा है. बांग्लादेश में हिंसा भड़की हुई है. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में  आर्मी चीफ ने भीड़ से शांति की अपील की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ ने कहा कि आपकी मांगें हम पूरी करेंगे. तोड़ फोड़ से दूर रहिये. आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है. 

3:48 PM (6 महीने पहले)

शेख हसीना के विमान की लाइव ट्रेकिंग, सामने आया फ्लाइट का नंबर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शेख हसीना कहां जा रही हैं, इसे लेकर सूत्रों का दावा है कि वह दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है. उनके फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी फ्लाइट AJAX1431 में मौजूद हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें.    

3:43 PM (6 महीने पहले)

दिल्ली आ सकती हैं शेख हसीनाः सूत्र

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर देश से रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने हिंसक प्रदर्शन के बीच इस्तीफा दिया था. सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली आ सकती हैं. वहीं BSF ने बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.  ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें.

 

 

3:39 PM (6 महीने पहले)

बांग्लादेश में जल्द बनेगी अंतरिम सरकार 

Posted by :- Nitin

बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बीच आर्मी चीफ ने भीड़ से शांति की अपील की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ ने कहा कि आपकी मांगें हम पूरी करेंगे. तोड़ फोड़ से दूर रहिये. आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें. मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement
3:32 PM (6 महीने पहले)

BSF ने भारत-बांग्लदेश सीमा पर जारी किया हाई अलर्ट

Posted by :- Nitin

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं.
 

Advertisement
Advertisement