दक्षिणी कैलिफोर्निया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आयोजित रैली में उस वक्त हिंसा शुरू हो गई, जब एक नकाबपोश व्यक्ति ने आयोजक महिला के ऊपर काली मिर्च का पाउडर स्प्रे कर दिया.
लॉस एंजिल्स के निकट बोल्सा चीका स्टेट बीच के घटनास्थल से फेसबुक पर वीडियो डाले गए हैं. जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति, स्प्रे करने वाले नकाबपोश को पीट रहा है. वीडियो में ही नकाबपोश बच कर भाग भी जाता है.
आयोजक जेनिफर स्टर्लिंग ने 'लॉस एंजिल्स टाइम्स' को बताया कि उन पर अचानक हमला हुआ था और वे 12 व्यक्ति थे. हटिंगटन बीच फायर विभाग के मुताबिक इस झगड़े में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हालांकि 'द टाइम्स' के मुताबिक कैलिफोर्निया राजमार्ग पर गश्त कर रहे पुलिस ने एक नकाबपोश को उसके भागने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया.
ट्रंप समर्थन में हुई इस रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया . राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करके रैली करने वाले लोगों को धन्यवाद कहा है. ट्रंप ने ट्वीट किया- 'आश्चर्यजनक समर्थन, हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे'.
Thanks you for all of the Trump Rallies today. Amazing support. We will all MAKE AMERICA GREAT AGAIN!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 25, 2017