scorecardresearch
 

शपथ से पहले ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को इस अंदाज में किया KISS, वायरल हो रहा वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जो उनकी कई आपराधिक मामलों में सजा और दो बार के महाभियोग के बावजूद सत्ता में अपनी जबरदस्त वापसी को दर्शाता है. यह समारोह 40 वर्षों में पहली बार ठंडे मौसम के कारण संसद के भीतर आयोजित किया गया था.

Advertisement
X
ट्रंप और मेलानिया का ये वीडियो हो रहा वायरल.
ट्रंप और मेलानिया का ये वीडियो हो रहा वायरल.

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ ली. लेकिन इससे पहले उनकी पत्नी के साथ उनके 'एयर किस' का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, ट्रंप शपथ लेने के लिए जब संसद के भीतर घुसे तो वहां मौजूद सभी नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसी दौरान ट्रंप ने  अपनी पत्नी मेलानिया से एक प्यारी मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए किस किया. लेकिन किस का ये अंदाज ऐसा था जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, जब ट्रंप ने अपनी पत्नी को किस करने की कोशिश की तब मेलानिया की बड़ी हैट ने उसमें थोड़ी अड़चन पैदा की. जिससे ट्रंप किस को पूरी तरह से मिस कर गए.

एक दर्शक ने इसके बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर मजाक करते हुए लिखा: "मैं अब समझ गया हूं कि मेलानिया ने ये बड़ी वाली हैट क्यों पहनी थी - इसने ट्रंप को उनका किस करने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम बना दिया.... चतुर महिला...".

एक और दर्शक ने कहा: "ट्रंप मेलानिया को किस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी हैट का किनारा बीच में आ गया. ये अजीब था."


डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जो उनकी कई आपराधिक मामलों में सजा और दो बार के महाभियोग के बावजूद सत्ता में अपनी जबरदस्त वापसी को दर्शाता है. यह समारोह 40 वर्षों में पहली बार ठंडे मौसम के कारण संसद के भीतर आयोजित किया गया था. इसके साथ ही JD वेंस को उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई. ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की बाइबिल का उपयोग करते हुए, अमेरिकी कैपिटल के रोटुंडा में शपथ ग्रहण की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मंगल ग्रह पर जाएंगे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री', पहले भाषण में डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

समारोह में बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा और मिशेल ओबामा जैसे प्रमुख नेता उपस्थित थे. इस दौरान मेलानिया ने अपने बेटे बैरन ट्रंप के साथ बैठने का चयन किया, जो समारोह में उपस्थित थे, साथ ही ट्रंप परिवार के अन्य सदस्य जैसे इवांका, डोनाल्ड जूनियर, एरिक और टिफ़नी भी थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement