क्या पाकिस्तान के मशहूर पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान का अपनी तीसरी बीवी बुशरा मनेका से इस कदर झगड़ा हो गया है कि वो इमरान का घर छोड़कर चली गईं? पाकिस्तान से लेकर भारत, तमाम दुनिया में ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. अखबार, टीवी, वेब पोर्टल्स पर ये खबर सुर्खियों में है तो सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खूब चटखारे लिए जा रहे हैं. दरअसल, शादी टूटने की जो वजह बताई गई वो भी हैरान करने वाली है. इमरान खान के पालतू कुत्तों को झगड़े की जड़ बताया गया है.
Some friends must be annoyed at Imran Khan third wedding as how many times they have to give him wedding gifts.
— Amit Kumar (@amitkumarz) February 18, 2018
Hat-trick now confirmed !!! #ImranKhan
— Salman Hassan (@salmanhassan77) February 18, 2018
'आजतक' की वायरल टेस्ट टीम ने इस खबर की सच्चाई जानने के लिए इस्लामाबाद स्थित अपने रिपोर्टर के जरिए तह तक पहुंचने की कोशिश की. बुशरा मनेका के इस्लामाबाद के पॉश इलाके ‘बनी गला’ में इमरान के आलीशान घर को छोड़ कर चले जाने की पीछे एक और वजह भी बताई गई. वो है बुशरा मनेका का एक बेटा बनी गला में लंबे समय से रह रहा था जो इमरान को पसंद नहीं था. कहा ये जा रहा है कि निकाह के वक्त ये तय हुआ था कि बुशरा के बच्चे लम्बे समय तक इमरान के घर में नहीं रहेंगे.
पालतू कुत्तों से परेशान बुशरा
बता दें कि सबसे पहले पाकिस्तान के अखबार ‘रोजाना उम्मत’ ने अपनी वेबसाइट पर सूत्रों के हवाले से ये रिपोर्ट जारी की थी. ‘रोजाना उम्मत और ‘टाइम्स ऑफ इस्लामाबाद’ की खबरों के मुताबिक बुशरा के जाने के बाद इमरान खान के पालतू कुत्ते फिर से घर में देखे गए हैं जिन्हें पहले बुशरा के कहने पर वहां से दूर भेज दिया गया था. खबरों के मुताबिक कुत्तों की वजह से बुशरा इसलिए परेशान थीं क्योंकि वो मजहबी खातून हैं और उनके रूहानी रूटीन में इससे खलल हो रहा था. .
बुशरा की ये दूसरी शादी है और इमरान की तीसरी. दोनों की शादी का ऐलान इसी साल 18 फरवरी को किया गया था. बुशरा के पहली शादी से पांच बच्चे हैं. इमरान खान की पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ और दूसरी शादी रेहम खान से हुई थी. उनकी पहली शादी नौ साल और दूसरी शादी महज 10 महीने ही चली.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बुशरा के नाराज होकर घर से चले जाने की अफवाहों को इसलिए भी हवा मिली क्योंकि इमरान के घर में उनकी बहनों को भी देखा गया है जो इमरान और बुशरा की शादी से सख्त नाराज थीं.
करीबियों ने खारिज की खबर
इस पूरी कहानी का दूसरा रुख तब सामने आया जब इस्लामाबाद में 'आजतक' रिपोर्टर हमजा अमीर ने इमरान खान के करीबी लोगों से बात की. उन्होंने इस खबर को बेबुनियाद बताया. आखिर सच क्या है ये जानने के लिए रिपोर्टर ने तहकीकात को आगे बढ़ाया. पहले ये पता लगाने की कोशिश की क्या बुशरा इस्लामाबाद में इमरान का घर छोड़ने के बाद अपने मायके पहुंचीं या नहीं. बुशरा का मायका पाकिस्तान के पंजाब में पाकपट्टन में है. लेकिन बुशरा के वहां पहुंचने की भी पुष्टि नहीं हुई.
यही नहीं, जिस पाकिस्तानी अखबार ‘रोजाना उम्मत’ ने बुशरा के नाराज होकर घर छोड़कर जाने की रिपोर्ट प्रकाशित की थी, उसको इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ’ (PTI) ने नोटिस भेजा है. इस नोटिस के मुताबिक 22 अप्रैल को वेबसाइट पर इमरान खान की निजी जिन्दगी के बारे में बेबुनियाद खबर छापी है जिसका कोई आधार नहीं है. नोटिस में कहा गया है कि ऐसी खबर छापने से पहले ना तो इमरान खान से कोई बातचीत की गई और ना ही किसी से पूछा गया. नोटिस मे ये भी कहा गया है कि इस पर माफी नहीं मांगी गई तो कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.
पाकिस्तान में वायरल टेस्ट के लिए रिपोर्टर की पड़ताल और तमाम लोगों से बातचीत के बाद यही कहा जा सकता है कि इमरान और बुशरा को लेकर फैली खबर कम से कम अभी पक्की नहीं है.
(इस्लामाबाद से हमजा अमीर के इनपुट के साथ)