सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल दहलाने वाला वो वीडियो वायरल हो रहा है, जो आजकल तमाम व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में घूम रहा है. ये वीडियो इतना विचलित करने वाला है कि हम आपको ये दिखा नहीं सकते. लेकिन वीडियो में जो दिख रहा है उसे जानकर ही आपकी रूह कांप जाएगी.
एक एकांत छत पर एक आदमी बडे आराम से एक कुछ ही महीनों की दिखने वाली छोटी सी मासूम बच्ची के गले में रस्सी का फंदा लगाता है. बच्ची चुपचाप है क्योंकि उसे कुछ पता नहीं कि हो क्या रहा है. फिर वो शख्स बच्ची को छत के किनारे लगे एक पोल से नीचे की ओर लटका देता है. कुछ सेकंड बाद बच्ची के रोने की सी आवाज आती है और फिर आवाज बंद हो जाती है. आदमी पोल के सहारे नीचे उतर कर बच्ची को वापस ऊपर लाता है. दिखता है कि बच्ची के पांव ऐंठ गए हैं. वो इंसान फिर रस्सी के साथ कुछ करता हुआ दिखता है और फिर वीडियो खत्म हो जाता है.
करीब तीन मिनट का ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि आखिर कोई आदमी इतना हैवान कैसे हो सकता है कि एक छोटी बच्ची को फांसी के फंदे से लटका दे. वीडियो कहां का है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है इसलिए हर कोई इस वीडियो की असली कहानी जानना चाहता है. कुछ लोगों को लगता है कि कहीं ये वीडियो भारत का ही तो नहीं ?
Photo - Mirror
इस वीडियो की खोजबीन करने पर पता चला कि ये घटना थाइलैंड में फुकेटआइलैंड की है. वहां 24 अप्रैल 2017 को व्यूटीसन वोंगटला नाम के 21 साल के आदमी ने अपनी बेटी को फांसी के लटका कर मारने के बाद खुद भी वहीं पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना को अंजाम देते वक़्त व्यूटीसन वोंगटला ने इसका फेसबुक लाइव किया था. फेसबुक पर ये वीडियो घटना के एक दिन बाद तक मौजूद था जिसे बाद में हटा दिया गया.
इस बारे में फुकेट के द फुकेट न्यूज़ समेत तमाम अखबारों और वेबसाइट पर खबर छपी थी.
#Thailand ; Man murders his 11month old daughter live on Facebook before committing suicide https://t.co/VtReoH4nzC pic.twitter.com/4Wr1Wq02Xk
— Asia Bulletin News (@oyoumi22) April 25, 2017
खबर के मुताबिक, वोंगटला को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड जिरानुच का अफेयर किसी और से हो गया है और वो उसे धोखा दे रही है.
घटना वाले दिन वोंगटला ने उनका फ़ोन चेक किया था जिसके बाद उनको अपनी गर्लफ्रेंड के और लड़कों के साथ अफेयर का शक पैदा हो गया था. इस बात पर वोंगटला की उनसे कहा सुनी भी हुई.
Photo – Dailly News
तमाम अखबारों में छपी खबर के मुताबिक, वोंगटला से बहस होने के बाद जिरानुच बाहर चली गई थी. जब वह घर पर वापस आई तो उसे वोंगटला और बच्ची नहीं दिखे. फोन से संपर्क नहीं हो पाया. लेकिन जब उन्होंने फेसबुक पर देखा तो यह दिल दहला देने वाला वीडियो दिखा जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
Photo- Canyon news
फेसबुक पर लाइव सुसाइड का एक ऐसा ही मामला दिल्ली के सटे गुरुग्राम से भी आया है जिसमे सोमवार की शाम को 28 साल के अमित चौहान नाम के एक लड़के ने फांसी लगा ली जिसको उसने फेसबुक पर लाइव भी किया था. आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.