scorecardresearch
 

भूत भगाने के लिए नंगी हो चर्च पहुंची लड़की, वीडियो वायरल

आजकल यूरोप में एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है. वीडियो रूस का है. वहां एक लड़की घनघोर बर्फबारी वाले मौसम में पूरी तरह से नंगी होकर सड़क पर घूमी.

Advertisement
X

क्या कपटी शैतान को कपास रोक सकता है. मने पूछ रहे हैं. क्योंकि भूत-प्रेत झाड़ने वाले औरतों के मामले में खासतौर पर कपड़ों को बाधा मानते हैं. अकसर उन्हें नग्न होने के लिए कहते हैं. ताकि इलाज कर सकें और भूत बिना बाधा अविलंब भाग सके. खैर कामुक और गंदे लोग होते हैं ये वाले.

Advertisement

मगर ये सवाल जेहन में आया क्योंकि आजकल यूरोप में एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है. वीडियो रूस का है. वहां एक लड़की घनघोर बर्फबारी वाले मौसम में पूरी तरह से नंगी होकर सड़क पर घूमी. मकसद था चर्च तक पहुंचना और फिर उसके दरवाजे पर प्रार्थना करना.

ऐसी ठंड में जब अदरक की चाय भी चिल्ड कोक सी किटकिटाए. मोहतरमा यूं पूर्ण प्राकृतिक वेश में जाने को विवश हुईं. वीडियो में नजर आती इस महिला ने कपड़ों के नाम पर सिर्फ सिर पर प्याजी रंग का एक मुरैठा बांध रखा है. इतना ही नहीं महिला की गोद में एक नन्हा मुन्ना भी है. जो कि लगातार रो रहा है.

इस वीडियो और घटना का जिक्र 'मॉस्को टाइम्स' ने किया. इसके मुताबिक महिला चर्च के गेट पर जाकर पहले तो रिवाज के मुताबिक अपने सीने पर क्रॉस का चिह्न बनाती है. फिर भीतर बैठी जनता को बताती है कि वह बुरी आत्माओं को बाहर निकालने की प्रक्रिया का पालन कर रही है.

Advertisement

यह वाकया है रूस के महाठंडे इलाके साइबेरिया के एक शहर का. जब प्रशासन को इस घटना का पता चला तो महिला को पकड़ लिया गया और मनोवैज्ञानिक इलाज के लिए पागल के डॉक्टरों के पास भेज दिया गया. ऊपर वाले की रहमत. बच्चा भूत के आने-जाने के इस तमाशे में सुरक्षित है और उसे न तो सर्दी आई और न ही उसकी सांस गई.

वीडियोः कपड़े उतार भूत भगाने चर्च पहुंची महिला

Advertisement
Advertisement