इदाहो में एक महिला स्विमिंग के लिए 22 फुट ऊपर बोर्ड पर छलांग लगाने के लिए चढ़ी, लेकिन जैसे ही छलांग लगाने लगी घबरा गई और लड़खड़ाकर ऊपर से नीचे गिर गई. नीचे किसी शख्स ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाया जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
वीडियो देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी. वीडियो में दिख रहा है कि इदाहो के लावा हॉट स्प्रिंग वॉटर पार्क में एक महिला सात मीटर की छलांग लगाने के लिए बोर्ड पर चढ़ती है और वहां से पानी में छपाक से गिर पड़ती है.
मेल ऑनलाइन के मुताबिक महिला को कुछ चोटें भी आईं हैं, लेकिन अब वह ठीक है. वीडियो को अब तक 80136 लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.