scorecardresearch
 

वायरल वीडियोः बच्चों ने बनाया फर्जी रनवे, पायलट हुआ कन्फ्यूज, टर्किश एयरलाइंस का क्यूट ऐड

ख्‍वाबों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है कि कोशिश में कोई कमी ना हो. आपकी हर कोशिश आपको अपने सपने के एक कदम पास पहुंचाएगी. कुछ ऐसा ही संदेश टर्किश एयरलाइंस के इस नए विज्ञापन में दिया गया है.

Advertisement
X
टर्किश एयरलाइंस का विज्ञापन
टर्किश एयरलाइंस का विज्ञापन

ख्‍वाबों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है कि कोशिश में कोई कमी ना हो. आपकी हर कोशिश आपको अपने सपने के एक कदम पास पहुंचाएगी. कुछ ऐसा ही संदेश टर्किश एयरलाइंस के इस नए विज्ञापन में दिया गया है.

Advertisement

इस विज्ञापन में कुछ छोटे-छोटे बच्‍चे अपने गांव के मैदान के ऊपर से हर रोज एक हवाई जहाज को उड़ता देखते हैं. बच्‍चों की चाहत होती है कि हवाई जहाज एक दिन आकर उनके मैदान में उतरे.

हवाई जहाज को अपने गांव के मैदान में उतारने के लिए ये बच्‍चे अपनी बुद्धि से कुछ मासूम कोशिशें करते हैं. अपनी सोच से ये बच्‍चे उस धूलभरे मैदान में एयरपोर्टनुमा डिजाइन खींचते हैं, एक छोटा सा रनवे बनाते हैं. यही नहीं, उस रनवे पर लाइट भी लगाते हैं. और फिर ऊपर से गुजरने वाले हवाई जहाज को इशारा करते हैं कि वो मैदान में उतरे. इन बच्‍चों की मासूम कोशिशों को देखकर आप भी बिना मुस्‍कुराए नहीं रह पाएंगे.

देखिए ये विज्ञापन कि बच्‍चों का ख्‍वाब कैसे हकीकत में बदलता है. ये विज्ञापन अापको भी अपने सपनों की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए जरूर प्रेरित करेगा...

Advertisement

Advertisement
Advertisement