अमेरिका में हिंदी सिनेमा की एक कंपनी से जुड़े होने का दावा करने वाले एक भारतीय को वीजा जालसाजी का आरोपी बनाया गया है. उसने खुद को ‘सेवेन स्टार फिल्म प्रोडक्शन’ का कर्मचारी बताया था, लेकिन जांच में पाया गया कि उसका इस कंपनी से कोई ताल्लुक नहीं है.
ब्रुकलिन फैडरल कोर्ट में सोमवार को दायर एक शिकायत के मुताबिक, सुखपाल वीर सिंह अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी वीजा के आधार पर कुवैत से कैनेडी हवाई अड्डे पहुंचा था. वीजा संबंधी आवेदन में अनियमितताएं पाए जाने के कारण मई में उसका वीजा रद्द कर दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक, सुखपाल ने खुद को ‘सेवेन स्टार फिल्म प्रोडक्शन’ का कर्मचारी बताया था. सीमाशुल्क और सीमा संरक्षण अधिकारियों ने जब जांच की तो पाया कि उसका इस कंपनी से कोई संबंध नहीं है. उसे वीजा जालसाजी का आरोपी बनाया गया है.