scorecardresearch
 

Maria-katerina: एक रिसर्चर, एक डांसर... कौन हैं पुतिन की दो बेटियां? जिन पर अमेरिका ने लगाया है प्रतिबंध

Who is Putin's Daughters: अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका का कहना है कि पुतिन अपनी संपत्ति अपने परिवार के नाम पर छिपा रहे हैं.

Advertisement
X
पुतिन की दोनों बेटियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है. (फाइल फोटो-Reuters/AP)
पुतिन की दोनों बेटियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है. (फाइल फोटो-Reuters/AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मारिया और कैटरीना पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध
  • मारिया का जन्म 1985 में, एक साल बाद कैटरीना जन्मीं

Who is Putin's Daughters: यूक्रेन के बूचा शहर में हुए कथित नरसंहार के बाद अमेरिका ने रूस पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका ने इस बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की फैमिली को टारगेट किया. पुतिन की दोनों बेटियों मारिया वोरोन्तसोवो (Maria Vorontsova) और कैटरीना तिखोनोवो (Katerina Tikhonova) पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका का मानना है कि पुतिन अपनी संपत्ति अपने परिवार के नाम पर छिपा रहे हैं. 

Advertisement

पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए अमेरिका ने बताया कि कैटरीना तिखोनोवा एक टेक एक्जीक्यूटिव हैं जो रूसी सरकार और वहां की डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी हुईं हैं. वहीं, बड़ी बेटी मारिया सरकारी फंडिंग से चलने वाले प्रोग्राम चलाती हैं. इन्हें क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति भवन) से जेनेटिक्स रिसर्च (Genetics Research) के लिए अरबों डॉलर की मदद मिलती है.

अमेरिका का कहना है कि पुतिन की संपत्ति उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर है और वो इसे छिपा रहे हैं. इसलिए हम उन्हें (पुतिन की बेटियों को) टारगेट कर रहे हैं. 

पुतिन की दोनों बेटियों के बारे में बहुत कम जानकारी मौजूद है. 2015 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने कहा था कि उनकी बेटियां रूस में रहती हैं और यहीं पढ़ाई करती हैं. वो तीन विदेशी भाषा बोलना जानती हैं. पुतिन ने कहा था कि वो अपने परिवार के बारे में हमेशा से ज्यादा चर्चा नहीं करते.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- यूक्रेन के बूचा में सड़कों पर 'नरसंहार', क्या पुतिन पर चल सकता है केस? क्या कहता है कानून

पुतिन की बड़ी बेटी मारिया. (फाइल फोटो-Getty Images)

कौन हैं पुतिन की दोनों बेटियां?

रूस के राष्ट्रपति बनने से पहले पुतिन सोवियत संघ की जासूसी एजेंसी KGB में जासूस थे. उन्होंने 1983 में ल्यूडमिला (Lyudmila) से शादी की थी. इनकी दो बेटियां हुईं. बड़ी बेटी मारिया का जन्म 1985 में और उसके एक साल बाद कैटरीना का जन्म हुआ. 

करीब 30 साल तक साथ रहने के बाद 2013 में पुतिन और ल्यूडमिला अलग हो गए. उस समय पुतिन ने बताया कि ये हम दोनों का फैसला था. हम कभी-कभार ही एक-दूसरे को देख पाते थे. वहीं, ल्यूडमिला का कहना था कि वो (पुतिन) पूरी तरह काम में डूब गए थे.

क्या करती हैं पुतिन की बेटियां?

पुतिन की बड़ी मारिया ने सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की है. 36 साल की मारिया जेनेटिक्स रिसर्च का काम संभालती हैं. अमेरिका का दावा है कि उनके प्रोग्राम को रूस की सरकार से अरबों डॉलर की फंडिंग होती है.

बड़ी बहन के मुकाबले कैटरीना आम लोगों के बीच में ज्यादा रहतीं हैं. उनका यूट्यूब पर एक चैनल भी था. कैटरीना रॉक एन रोल डांसर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर मैथमैटिकल में डिप्टी डायरेक्टर हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Russia-Ukraine war: यूक्रेन में Art of War का सबसे बड़ा मंत्र भूले पुतिन? जंग जीते भी तो अब उसकी कीमत बहुत बड़ी होगी

पुतिन की छोटी बेटी कैटरीना. (फाइल फोटो-Reuters)

दोनों ने शादी की, पर अब अलग हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया ने डच कारोबारी जोरिट जूट फासेन से शादी की थी. मारिया उनके साथ कुछ वक्त तक नीदरलैंड्स में भी रही थीं. फासेन रूस की सरकारी गैस कंपनी गजप्रोम (Gazprom) में काम करते थे. हालांकि, बताया जाता है कि दोनों अब अलग हो चुके हैं.

वहीं, कैटरीना ने किरील शेमवलोव से शादी की है. किरील पुतिन के अच्छे दोस्त निकोलई शेमलोव के दोस्त हैं. दोनों ने सेंट पीटर्सबर्ग के स्की रिसॉर्ट में शादी की थी. बताया जाता है कि कैटरीना और किरील तीन सफेद घोड़ों की बग्घी में आए थे. 

किरील पर अमेरिका ने 2018 में प्रतिबंध लगा दिया था. अमेरिका का कहना था कि शादी के बाद किरील की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद कैटरीना और किरील अलग हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement