भारतवंशी ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर जहां दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं रूस ऐसा देश है, जिसने उन्हें बधाई नहीं दी. क्रेमलिन ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर ऋषि सनक को इसलिए बधाई नहीं दी क्योंकि रूस ब्रिटेन को अपना मित्र देश नहीं मानता है.
वहीं एक दिन पहले ऋषि सुनक ने अपना कार्यभार संभालते ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी. इस पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कोई प्रधानमंत्री बने इससे हमें क्या, हम ब्रिटेन से बेहतर संबंध की उम्मीद नहीं कर सकते. रूस ने आगे कहा कि रूस को निकट भविष्य में ब्रिटेन के साथ किसी भी तरह का रचनात्मक संबंध बनाने के लिए कोई भी ऐसी ‘पूर्व शर्त, आधार या आशा’ नहीं दिखाई दे रही है.
बाइडन ने सुनक को बधाई दी, रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऋषि सुनक को मंगलवार को फोन कर प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. पीटीआई के मुताबिक व्हाइट हाउस ने बातचीत को लेकर बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन को समर्थन देने, रूस को उसकी आक्रामकता के लिए जिम्मेदार ठहराने, चीन से मिल रही चुनौतियों से निपटने और सतत एवं किफायती ऊर्जा संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करने की अहमियत पर सहमति जताई.
सुनक ने फोन पर हुई बातचीत के बाद कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन सबसे निकट सहयोगी हैं. उन्होंने ट्वीट किया,‘मैं दुनियाभर में स्थिरता बढ़ाने और यूक्रेन के लोगों को समर्थन देने में हमारी अग्रणी भूमिका को जारी रखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं.’
पीएम मोदी का सुनक के लिए ट्वीट- ...मिलकर करेंगे काम
ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी. साथ ही उन्होंने ट्वीट किया था- जैसे ही आप यूके के पीएम बनते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं.
साथ ही उन्होंने कहा था कि सुनक की जीत उस दिन हुई जब दुनिया भर में हिंदुओं ने दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत की- बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव. सत्तारूढ़ टोरीज का नेतृत्व करने के लिए लिज ट्रस से हारने के कुछ ही हफ्तों बाद सुनक के भाग्य में एक आश्चर्यजनक उलटफेर किया.
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा ब्रिटेन: सुनक
पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक ने अपने पहले संबोधन में जोर देकर कहा था कि हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से एक आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पहले कुछ गलतियां की गई थीं, मैं उन्हीं गलतियों को ठीक करने के लिए चुना गया हूं. जो भी चुनौतियां आने वाली हैं, मैं पूरी निष्ठा के साथ उनसे निपटने वाला हूं. ये मेरा आप सभी से वादा रहने वाला है. अब जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि उन्होंने पहले लिज ट्रस से मुकाबला किया था और फिर कुछ समय के लिए बोरिस जॉनसन से भी उनकी सीधी टक्कर रही.