रूस और यूक्रेन की जंग लंबी खींच रही है. दो महीने से भी अधिक समय से चल रही जंग के बीच दुनियाभर की निगाहें हर रोज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर लगी रहती हैं. दुनिया पुतिन की ओर इस अंदेशे से देख रही होती है कि यूक्रेन में जारी संघर्ष के बीच वे कौन सा कदम उठाते हैं.
अब अमेरिकी खुफिया चीफ ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन रूस में मार्शल लॉ लागू कर सकते हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन युद्ध को देखते हुए ये कदम उठा सकते हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब रूस में मार्शल लॉ लगाए जाने का अनुमान सामने आया है. यूक्रेन जंग की शुरुआत के कुछ समय बाद भी इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि तब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया था. पुतिन ने साफ कहा था कि मार्शल लॉ उस देश में लगाया जाता है, जहां कोई बाहरी हमला होता है.
व्लादिमीर पुतिन ने तब ये भी कहा था कि वे रूस में ऐसी कोई स्थिति नहीं देख रहे और ऐसी स्थिति आएगी भी नहीं. पुतिन के बयान के बाद अटकलों का दौर थम गया था. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 9 मई प्लान को लेकर भी दुनियाभर में खूब चर्चा हुई.
ब्रिटेन ने आशंका जताई थी कि पुतिन विजय दिवस पर 9 मई को अपने दुश्मन देशों पर हमले का ऐलान कर सकते हैं. रूस के दुश्मन देश की श्रेणी में वे देश हैं जो खुलकर यूक्रेन का साथ दे रहे हैं. ये भी माना जा रहा था कि पुतिन विजय दिवस पर यूक्रेन में जीत का ऐलान कर सकते हैं.
रूसी विजय दिवस भी बीत गया और सभी अटकलें, अनुमान महज अनुमान बनकर ही रह गए. अब अमेरिकी खुफिया प्रमुख का अनुमान कितना सही साबित होगा या ये भी महज अटकल बनकर रह जाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा. गौरतलब है कि पुतिन युद्ध की शुरुआत के पहले से लेकर अब तक, अपने कदमों से दुनिया को चौंकाते रहे हैं.