scorecardresearch
 

'पुतिन ने UN को मिडिल फिंगर दिखा दी', एंटोनियो गुटेरेस के दौरे के बाद कीव के मेयर हुए फायर

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के कीव में होने के बावजूद रूस ने अपना हमला जारी रखा. यूक्रेन ने कहा है कि ऐसा करके पुतिन ने बता दिया है कि वो दुनिया की संस्थाओं का कितना सम्मान करते हैं.

Advertisement
X
कीव में रूसी हमले का जायजा लेते UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस (फोटो- Twitter)
कीव में रूसी हमले का जायजा लेते UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस (फोटो- Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UN महासचिव की यूक्रेन यात्रा के दौरान चलीं मिसाइलें
  • रूस के बर्ताव पर जेलेंस्की ने खरी-खोटी सुनाई
  • हमले में 10 लोग घायल, एक की टांग उड़ी

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की कीव यात्रा के दौरान मिसाइलें बरसाकर UN को अपमानित करने की कोशिश की है. रूस के इस हमले के बाद कई दिनों से शांत कीव शहर एक बार फिर से दहल उठा है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति बहाली के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस गुरुवार को कीव की यात्रा पर थे. 

Advertisement

रूस ने गुरुवार को ही पूरे यूक्रेन में कई टारगेट को निशाना बनाया. रूस का टारगेट कीव में एक बहुमंजिला मकान था. इस हमले में एक रेडियो पत्रकार भी मारी गई हैं. इसके अलावा यूक्रेन की सेना के लिए लड़ते हुए एक पूर्व अमेरिकी मरीन भी मारा गया है. माना जा रहा है कि ये रूस-यूक्रेन युद्ध में पहले अमेरिकी नागरिक की मौत है. हालांकि अमेरिका ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही रूस ने की मिसाइलों की बरसात

रूस ने कीव में ये हमला तब किया जब मुश्किल से एक घंटा पहले ही राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ एक प्रेस को संबोधित किया था. 

रूस के इस हमले पर बिफरते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "ये वैश्वकि संस्थानों के प्रति रूस का क्या रूख है इस ओर बखूबी से इशारा करता है, साथ ही यह घटना ये इशारा करती है कि रूस का नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र और उससे जुड़ी संस्थाओं को अपमानित करने पर कैसे तुला है." जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि इसलिए रूस के इस कदम का शक्तिशाली जवाब दिया जाना चाहिए."

Advertisement

ये पुतिन द्वारा गुटेरेस को मिडिल फिंगर दिखाने का तरीका

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि यह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा गुटेरेस को अपना मिडिल फिंगर दिखाने का तरीका था. 

UN चीफ यूक्रेन में मानवीय त्रासदी का जायजा लेने पहुंचे हैं. (फोटो- पीटीआई)

बता दें किउत्तर-पश्चिमी कीव के शेवचेनकिव्स्की जिले में गुरुवार को हुए मिसाइल हमले ने शहर को हिलाकर रख दिया, और इमारतों की खिड़कियों से आग की लपटें निकलने लगीं. इन्ही में से एक इमारत में रेडियो फ्री यूरोप की पत्रकार वीरा हायरच रहती थीं. शुक्रवार को ये पत्रकार अपनी बिल्डिंग में मृत पाई गईं. इस हमले में 10 लोग घायल हो गए. इनमें से एक शख्स की टांग उड़ गई. 

मारियूपोल में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के यूक्रेन दौरे का मकसद मारियूपोल शहर में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर लाना था. मारियूपोल रूसी हमलों में तबाह हो चुका है. यहां पर सोवियत काल के एक स्टील प्लांट के बंकर में लगभग 2000 यूक्रेन सिविल डिफेंस के लोग फंसे हैं जबकि 1000 नागरिक भी यहां दुबके हुए हैं. यहां से इन लोगों को बाहर निकालने की कई कोशिशें फेल हो चुकी हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement