यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम ने पर्सन ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया है. टाइम मैगजीन ने अपने ताजा अंक में राष्ट्रपति जेलेंस्की को कवर पेज पर स्थान दिया है. रूस-यूक्रेन वार में राष्ट्रपति जेलेंस्की पिछले 10 महीनों से रूस के खिलाफ विरोध की प्रखर आवाज बनकर उभरे हैं. लगभग 10 महीनों से चल रहे इस युद्ध में जेलेंस्की धैर्य और गंभीरता का परिचय देकर यूक्रेन से कई गुना बड़ी रूस की सेना का मुकाबला कर रहे अपने सैनिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं.
जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यूक्रेन की आवाज को बुलंदी से रखा है और यूक्रेन पर युद्ध थोपने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन के कदम की कड़ी निंदा की है और उन्हें हमलावर करार दिया है.
टाइम ने लिखा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए खुद को पूरी तरह से युद्ध में झोंक रखा है. वे लगातार सैनिकों के बीच जाते हैं. अपने देश में ट्रेन से सफर करते हैं और इस सफर के दौरान भी जंग की अपडेट पर नजर रखते हैं. टाइम मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में उनके खेरासन दौरे का जिक्र किया है. जिसे यूक्रेन के सैनिकों ने हाल ही में रूस से आजाद करवाया था.
यही नहीं जेलेंस्की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से अपने देश की पैरवी करते हैं और अपना पक्ष रखते हैं. जेलेंस्की ने हाल ही में बाली में जी-20 सम्मेलन को संबोधित किया है. इसके अलावा वे दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और मैड्रिड में नाटो देशों के सम्मेलन को भी संबोधित कर चुके हैं.
टाइम मैगजीन के अनुसार जंग की शुरुआत के पहले हफ्ते में ही उन्होंने यूरोपियन पार्लियामेंट को संबोधित किया और भावुकता से भरा संबोधन किया. उन्होंने कहा, "साबित करिए कि आप हमें जाने नहीं दोगे. साबित करो कि तुम वास्तव में यूरोपीय हो, और तब जीवन मृत्यु पर विजय प्राप्त करेगा, और प्रकाश अंधकार पर विजय प्राप्त करेगा.
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की कभी एक हिट कॉमेडी शो के स्टार थे. 2019 में राष्ट्रपति चुने जाने से पहले, 44 वर्षीय जेलेंस्की ने पॉलिटिकल सटायर 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' में एक स्कूल टीचर का किरदार निभाया था. ये शो Netflix पर भी प्रसारित हुआ था. शो में, स्कूल टीचर 'वेसिली गोलोबोरोड्को' का सरकार का मजाक बनाते हुए एक वीडियो वायरल कर देते हैं जिसके बाद उसे यूक्रेन का राष्ट्रपति बनना पड़ जाता है.
वलोडिमिर का जन्म 25 जनवरी 1978 को क्रिवी रिह, USSR (अब यूक्रेन) में हुआ था. जब वह छोटे थे तभी उनका परिवार 4 साल के लिए एर्डेनेट, मंगोलिया में शिफ्ट हो गया था. अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने यहीं से की थी. यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस रीजन के कई लोगों की तरह, उन्होंने भी बचपन में रशियन भाषा सीखी और यूक्रनी भाषा पर भी पकड़ बनाई.