scorecardresearch
 

'तुरंत इस्तीफा दे दूंगा अगर यूक्रेन...', जेलेंस्की ने राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए रखी ये शर्त

जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन की स्थिति को समझने और रूस की आक्रमकता के खिलाफ अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करने के लिए ठोस सुरक्षा गारंटी प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि वह ट्रंप को यूक्रेन के साझेदार के रूप में और कीव और मॉस्को के बीच मध्यस्थ के रूप में देखना चाहते हैं.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की. (AFP Photo)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की. (AFP Photo)

वलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को घोषणा की कि अगर उनके राष्ट्रपति पद छोड़ने से यूक्रेन को नाटो (NATO) की सदस्यता मिलती है, तो वह बिना देर किए इस्तीफा दे देंगे. कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'अगर मेरे राष्ट्रपति नहीं रहने से यूक्रेन में शांति आती है, इसके लिए मुझे पद छोड़ने की जरूरत है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं. मैं यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनाने के बदले अपना पद त्यागने के लिए तैयार हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह तुरंत राष्ट्रपति पद से हट जाएंगे.

Advertisement

इसके अलावा, जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन की स्थिति को समझने और रूस की आक्रमकता के खिलाफ अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करने के लिए ठोस सुरक्षा गारंटी प्रदान करने का आग्रह किया. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि वह ट्रंप को यूक्रेन के साझेदार के रूप में और कीव और मॉस्को के बीच मध्यस्थ के रूप में देखना चाहते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं ट्रंप से एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ समझना चाहता हूं. हमें अमेरिका से सुरक्षा गारंटी की बहुत जरूरत है.'

यह भी पढ़ें: 'बिना चुनावों वाला तानाशाह...', जेलेंस्की ने किया US-रूस मीटिंग का विरोध तो भड़के ट्रंप

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन वर्ष पूरे

यूक्रेन पर रूस के हमले की तीसरी वर्षगांठ से पहले पत्रकारों से बात करते हुए वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश और ट्रंप प्रशासन एक समझौते के बेहद करीब थे, जिसके तहत यूक्रेन को सुरक्षा सहायता प्रदान करने के बदले अमेरिका उसके प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल कर सकता. बता दें कि रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था. तब से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में जानमाल के भारी नुकसान का हवाला देते हुए दोनों देशों के बीच शांति समझौता कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाने का इरादा व्यक्त किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जेलेंस्की की कुर्सी खतरे में? ट्रंप के निशाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति!

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की पर रूस के साथ युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया. इसके जेलेंस्की ने भी सार्वजनिक रूप से ट्रंप पर हमला बोला. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप पर दुष्प्रचार के प्रभाव में रहने का आरोप लगाया. जेलेंस्की ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हाल ही में अमेरिका-रूस वार्ता के नतीजे को भी खारिज कर दिया था, जहां दोनों देश यूक्रेन रूस युद्ध समाप्त करने के लिए संयुक्त प्रयास शुरू करने पर सहमत हुए थे. जेलेंस्की ने दृढ़ता से कहा कि युद्ध को लेकर कीव की पीठ पीछे कोई बातचीत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की टेढ़ी नजर जेलेंस्की पर, अगर हटाए गए तो कौन संभालेगा सत्ता, ये हैं बड़े चेहरे

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने 12 फरवरी को फोन पर बातचीत की थी. दोनों नेताओं के बीच रूस और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और यूक्रेन युद्ध का समाधान तलाशने पर चर्चा हुई थी. इन राजनयिक प्रयासों के हिस्से के रूप में, दोनों देशों के अधिकारी यूक्रेन युद्ध का समाधान तलाशने को लेकर आगे की चर्चा के लिए 18 फरवरी को रियाद में बैठक तय की थी. इस बैठक में अमेरिका की ओर विदेश सचिव मार्को रुबियो और रूस की ओर से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement