scorecardresearch
 

श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, आज देर रात नतीजों की उम्मीद

श्रीलंका में बुधवार को आम चुनाव (संसदीय चुनाव) के लिए वोटिंग हुई. चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ और अब चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतगणना तब शुरू होगी जब सभी बैलट बॉक्स गणना केंद्रों पर पहुंच जाएंगे.

Advertisement
X
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके (PTI)
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके (PTI)

श्रीलंका में बुधवार को आम चुनाव (संसदीय चुनाव) के लिए वोटिंग हुई. चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ और अब चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतगणना तब शुरू होगी जब सभी बैलट बॉक्स गणना केंद्रों पर पहुंच जाएंगे. पहला रुझान आज देर रात तक आने की संभावना है. यह चुनाव राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (NPP) के लिए एक बड़ी परीक्षा बताया जा रहा है. 

Advertisement

पिछली बार से कम हुआ मतदान

चुनाव निगरानी समूहों के अनुसार, मतदान में पिछले सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड किए गए 79 प्रतिशत की तुलना में कम मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे तक, पांच घंटे के मतदान के बाद अधिकांश जिलों में 50 प्रतिशत से भी कम मतदान रिकॉर्ड किया गया था. जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने 65 प्रतिशत मतदान की उम्मीद जताई थी.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका नौसेना ने समुद्री सीमा पार करने के आरोप में 23 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

225 सीटों के लिए हुई वोटिंग

मतदान सुबह 7 बजे से लेकर देशभर के 13,314 मतदान केंद्रों पर हुआ. श्रीलंका की 21 मिलियन जनसंख्या में से 17 मिलियन से अधिक मतदाता नए 225 सदस्यीय संसद के लिए वोट डालने योग्य थे, जो पांच साल के लिए कार्यकाल के लिए चुनी जाएगी.

Advertisement

चुनाव स्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 90,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव प्रचार गतिविधियों में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के अलावा कोई हिंसक घटना नहीं हुई, और चुनाव शांतिपूर्ण रहा.

जानकारी के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी NPP को 225 सदस्यीय विधानसभा में 113 सीटों के साथ साधारण बहुमत प्राप्त करने की उम्मीद है, जैसा कि चुनाव पर्यवेक्षकों ने अनुमान जताया है.

क्या बोले मौजूदा राष्ट्रपति

कोलंबो में मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा कि वह एक मजबूत संसद के लिए जनादेश की उम्मीद कर रहे हैं.  जब उनसे पूछा गया कि क्या वे 150 सीटों की पूर्ण बहुमत को लेकर उम्मीद रखते हैं, तो उन्होंने कहा, “अगर हम ऐसे कानून ला रहे हैं जो लोगों के लिए फायदेमंद हैं, तो हमें दो तिहाई बहुमत भी मिल सकता है.” 

पिछले चुनाव का क्या हाल था

बता दें कि श्रीलंका के पिछले आम चुनावों में रानिल विक्रमसिंघे को बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा था. वह मतदाताओं की पहली पसंद बनने में नाकाम रहे थे और तीसरे नंबर पर चले गए थे. वहीं, वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को मतदाताओं के बड़े वर्ग ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था.

Live TV

Advertisement
Advertisement