पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि उन्होंने पिछले महीने वाघा सीमा पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर की पहचान कर ली है और उसके परिवार को हिरासत में ले लिया है. समाचार-पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक, वाघा सीमा पर दो नवंबर को हुए आत्मघाती हमले में सुरक्षा कर्मियों सहित 61 लोगों की मौत हो गई थी और बहुत से लोग घायल हुए थे.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आत्मघाती हमलावर की पहचान संघ प्रशासित कबायली इलाकों (एफएटीए) के बाजौर एजेंसी निवासी 23 वर्षीय हनीफ उल्ला के तौर पर हुई है. सुरक्षा एजेंसियों ने उसके परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
हनीफ ने कथित तौर पर अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की शाखा हिज्ब-उल-अहरार से ट्रेनिंग ली थी.
टीटीपी और जुनदुल्ला आतंकवादी गिरोहों ने वाघा हमले की जिम्मेदारी ली थी.
इनपुट IANS से