वाघा बॉर्डर पर नवंबर 2014 में आत्मघाती हमले का मुख्य साजिशकर्ता रूहुल्ला शनिवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया. उसके साथ दो और आतंकवादी भी मारे गए.
सूत्रों के अनुसार, रूहुल्ला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लाहौर का प्रमुख था. सुरक्षा बलों ने लाहौर के बाहरी इलाके में बुर्की रोड में मौजूद घर में पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की थी. पुलिस का कहना है कि छापेमारी के लिए गए उनके दल पर हमला किया गया. रूहुल्ला और उसके सहयोगियों ने पहले पुलिस और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
दोनों तरफ से गोलीबारी करीब आधे घंटे चली. घर की तलाशी के दौरान वहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, आत्मघाती जैकेट, डेटोनेटर, आतंकवादी साहित्य और उपकरण बरामद किए गए.
2 नवंबर, 2014 को वाघा सीमा पर आत्मघाती हमले में 55 लोगों की मौत हो गई थी.
भाषा से इनपुट