रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बगावत कर चर्चा में आने वाली देश की प्राइवेट आर्मी वैगनर (Wagner) ने एक बार फिर झटका दे दिया है. वैगनर ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने से इनकार दिया है.
वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन रूस के रक्षा मंत्रालय के साथ समझौता करने से पीछे हट गए हैं. इसके साथ ही अब वैगनर के भाड़े के सैनिक यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में हिस्सा नहीं लेंगे.
लुकाशेंको ने कराया था समझौता
पिछले हफ्ते प्रिगोझिन के नेतृत्व में वैगनर के भाड़े के सैनिकों ने रूसी के दक्षिणी शहर रोस्तोव पर कब्ज़ा कर मॉस्को की तरफ मार्च करना शुरू कर दिया था. कहा जा रहा था कि किसी भी वक्त पुतिन का तख्तापलट हो सकात है. इसके बाद पुतिन को सफाई देने आना पड़ा था. उन्होंने दो टूक कहा था कि गद्दारी करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा.
बाद में बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको की मदद से एक समझौता होने के बाद यह विद्रोह खत्म हो गया था. रूस के प्रिगोझिन के साथ हुए समझौते के अनुसार, प्रिगोझिन को रूस छोड़कर जाने को कहा गया था. उनसे कहा गया था कि आपराधिक आरोपों से बचने के लिए वह पड़ोसी देश बेलारूस में रह सकते हैं. यह भी समझौता हुआ कि वैगनर सेनानियों को दोषमुक्त किया जाएगा और उन्हें रूसी सैन्यबलों में शामिल होने की पेशकश की जाएगी.
इसके साथ ही प्रिगोझिन रूसी सरकार के उस फैसले से भी सहमत हो गए थे कि उनकी सेना यूक्रेन के लिए युद्ध करना जारी रखेगी. इसके तहत वैगनर के भाड़े के सैनिकों को रूसी सेना में शामिल किया जाएगा. लेकिन अब प्रिगोझिन रक्षा मंत्रालय के साथ ऐसा कोई भी समझौता नहीं करना चाहते.
10 साल पहले बना था ग्रुप वैगनर ग्रुप
रशियन प्राइवेट मिलिट्री कंपनी है, जो दुनियाभर में सीधे या अपरोक्ष तरीके से रूस का फेवर करती है. 10 साल पहले यानी 2013 में इस ग्रुप को बनाया गया था. 2022 में इस ग्रुप को कंपनी के तौर पर रजिस्टर किया गया है. इस का हेडक्वार्टर सेंट पीटर्सबर्ग में है. यूएस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के मुताबिक इसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपराधी रह चुके हैं. इनमें पूर्व सैनिक भी हैं. वैगनर ग्रुप खुद को राष्ट्रवादी संगठन कहता है. उसका ऐसा कहना है कि इस संगठन में देश सेवा की भावना रखने वाले आम लोगों को भी भर्ती किया जाता है. यूएस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल का मानना है कि इस वक्त यूक्रेन में लगभग 50 हजार वैगनर काम कर रहे हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इस ग्रुप में दूसरे देश के लोग जैसे सीरिया, अफगानिस्तान के लड़ाका लोग भी शामिल हो रहे हैं. ये ऐसे लोग हैं, जो अपना गुजर-बसर तक नहीं कर पाते हैं. ऐसे ही लोगों को यूक्रेन ये युद्ध में लगाया गया है.
कौन है सरगना येवगेनी प्रिगोझिन
वैगनर ग्रुप का लीडर येवगेनी विक्टरोविच प्रिगोझिन एक घोषित अपराधी है. कई बड़े अपराधों में वॉन्टेड था. इसे जेल हुई. वहां से छूटने के बाद इसने हॉट-डॉग बेचना शुरू कर दिया. बाद में यह पुतिन का शेफ बन गया. आज इसकी रेस्त्रां की चेन है.