scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने खोला राज, 'आर्किटेक्ट, फिर बास्केटबॉल खिलाड़ी बनना चाहता था'

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम राज का खुलासा किया है. ओबामा ने कहा कि राजनीति में रुचि जगने से पहले वे आर्किटेक्ट, फिर बास्केटबॉल खि‍लाड़ी बनाना चाहते थे.

Advertisement
X
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
बराक ओबामा (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम राज का खुलासा किया है. ओबामा ने कहा कि राजनीति में रुचि जगने से पहले वे आर्किटेक्ट, फिर बास्केटबॉल खि‍लाड़ी बनाना चाहते थे.

Advertisement

बराक ओबामा ने एक लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने बच्चों से करीब 40 मिनट तक बातचीत की. 12 साल के एक स्टूडेंट ने उनसे पूछा, 'आपने राष्ट्रपति बनना कब चाहा था?' इसके जवाब में ओबामा ने कहा, 'मैं पहले आर्किटेक्ट बनना चाहता था. इसके बाद मैंने बास्केटबॉल खिलाड़ी बनना चाहा, पर मैं इन दोनों ही चीजों में बेहतर नहीं था.'

ओबामा ने कहा कि जब वे वकालत के पेशे में आए, तब उन्होंने यह सोचना शुरू किया कि वे किस तरह लोगों का भला कर सकते हैं. उन्होंने लड़कियों से कहा कि वे साइंस और मैथ्स विषयों को चुनें, जिससे यह धारणा खत्म हो सके कि ये लड़कों के सब्जेक्ट हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि व्हाइट हाउस से विदा लेने के बाद वे सीधे तौर पर लोगों की मदद के लिए काम करेंगे, जो कि उन्हें बहुत पसंद है.

Advertisement
Advertisement