scorecardresearch
 

प्रभाकरण के बेटे की मौत को लेकर श्रीलंका पर उठी उंगली

लिट्टे चीफ प्रभाकरण के बेटे बालचंद्रन प्रभाकरण की मौत को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. अगर एक फिल्म निर्देशक के दावे को सच मानें तो श्रीलंका की सेना ने बालचंद्रन की गोली मारकर निर्ममता से हत्या की थी.

Advertisement
X
बालचंद्रन प्रभाकरण
बालचंद्रन प्रभाकरण

लिट्टे चीफ प्रभाकरण के बेटे बालचंद्रन प्रभाकरण की मौत को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. अगर एक फिल्म निर्देशक के दावे को सच मानें तो बालचंद्रन की श्रीलंका की सेना ने गोली मारकर निर्ममता से हत्या की थी. इस सिलसिले में एक फोटो भी जारी किया गया है.

Advertisement

श्रीलंका की सेना हमेशा यही कहती रही है कि सैन्य ऑपरेशन के दौरान क्रॉस फायरिंग में 12 साल का बालचंद्रन प्रभाकरण मारा गया था. लेकिन ब्रिटेन के एक समाचार पत्र के मुताबिक श्रीलंकाई सेना ने बालचंद्रन को जिंदा पकड़ा था. 12 साल के बालचंद्रन को पहले स्नैक्स खिलाया गया फिर उसे गोलियां मार दी गई.

जारी किए गए एक तस्वीर में दिखाया गया कि वह बंकर में बैठा हुआ है. कुछ घंटे बाद की तस्वीर में दिखाया गया है कि बालचंद्रन का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. उसकी छाती गोलियां से छलनी थी. ये तस्वीरें 2009 में एक फिल्म निर्देशक के लिए खींची गई थी.

Advertisement
Advertisement