scorecardresearch
 

किसी पर गोली चलाना मामला सुलझाने का तरीका नहीं: वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने रोड रेज की दिल दहला देने वाली घटना से बचने के बाद कहा है कि दुनिया में रोड रेज कहीं भी हो सकता लेकिन बंदूक निकालकर किसी पर गोली चलाना मामला सुलझाने का तरीका नहीं है.

Advertisement
X
वसीम अकरम
वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने रोड रेज की दिल दहला देने वाली घटना से बचने के बाद कहा है कि दुनिया में रोड रेज कहीं भी हो सकता लेकिन बंदूक निकालकर किसी पर गोली चलाना मामला सुलझाने का तरीका नहीं है.

Advertisement

अकरम ने कल घटी इस घटना के बारे में बताया जब एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया था. वसीम ने नेशनल स्टेडियम में मीडिया से कहा कि घटना दिल दहला देने वाली थी. उन्होंने कहा, 'जब मैं स्टेडियम की तरफ आ रहा था तो यह महज एक दुर्घटना थी. उस समय काफी भीड़ थी और मैं बीच की लेन में चल रहा था और एक कार ने पीछे से मेरी कार पर टक्कर मारी.'

उनका कहना है कि 'मैंने ड्राइवर को साइड पर कार लगाने के लिये कहा लेकिन उसने बेवकूफ बनाने की कोशिश की. उसने तेजी गति से गाड़ी दौड़ाने की कोशिश की जिससे मुझे बहुत खीझ हुई.' अकरम ने घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, 'मैंने कार का पीछा किया और उसका रास्ता रोक दिया और जब मैं खड़े होकर ड्राइवर से बहस कर रहा था तब एक व्यक्ति पिछली सीट से बाहर निकला. उसके हाथ में बंदूक थी जो उसने मुझ पर तान दी. यातायात रूक गया था और लोगों ने मुझे पहचान लिया था उस व्यक्ति ने तब अपनी बंदूक नीचे की तरफ की और मेरी कार पर गोली चला दी जो दिल दहला देने वाली घटना थी.'

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement