scorecardresearch
 

वाशिंग मशीन में फंसा 2 साल का बच्चा, घंटो के मशक्कत के बाद बचाया गया

अगर आप अपने घर में वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वाशिंग मशीन भी आपके बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. चीन के नानजिंग शहर में कुछ ऐसी ही घटना घटी जब एक 2 साल का बच्चा वाशिंग मशीन में ऐसा फंसा की उसके जान पर बन आई.

Advertisement
X
बच्चे को बचाते फायरफाइटर्स
बच्चे को बचाते फायरफाइटर्स

अगर आप अपने घर में वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वाशिंग मशीन भी आपके बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. चीन के नानजिंग शहर में कुछ ऐसी ही घटना घटी जब एक 2 साल का बच्चा वाशिंग मशीन में ऐसा फंसा की उसके जान पर बन आई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि चीन के जियांगसु प्रोविंस के नानजिंग शहर में एक 2 साल का बच्चा उस वक्त अपने घर के वाशिंग मशीन में फंस गया जब वो वाशिंग मशीन में गिरे अपने खिलौने को निकालने का प्रयास कर रहा था. बच्चा खिलौने को निकालने के लिए जैसे ही मशीन के ड्रायर सेक्शन पर चढ़ा वैसे ही उसका पैर उसमें फंस गया. बच्चा उसमें उस कदर फंसा था कि घरवालों को फायरफाइटर्स बुलाना पड़ा.


फायरफाइटर्स के लिए भी उस बच्चे को निकालना आसान नहीं था. बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए मशीन को हाइड्रॉलिक पाइलर्स और आरी की मदद से काटा गाया. इस पूरे कवायद में आधे घंटे लग गए तब जाकर बच्चे को सुरक्षित निकाला जा सका.

देखें वाशिंग मशीन से बच्चे को कैसे निकाला गया:

Advertisement
Advertisement