अमेरिका में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, एक आतिशबाजी विक्रेता ने अपने कुत्ते के गले में विस्फोटक बांध कर उसे उड़ा दिया. इसके घटना के पीछे जो वजह है वो और भी हैरान करने वाली है.
क्रिस्टोफर डिल्लींघम नाम के शख्स को शक था कि उसकी पूर्व प्रेमिका ने उसके कुत्ते पर किसी प्रेत का साया डाल दिया है. हालांकि डिल्लींघम ने खुद को निर्दोष बताया है. उसे गुरुवार को अपने पालतू कुत्ते लेब्राडोर के गले में विस्फोटक सामग्री बांधकर उसे उड़ाने का आरोपी पाया गया. वॉशिंगटन राज्य में स्केमानिया काउंटी अभियोजन कार्यालय ने यह जानकारी दी है.
खबर के मुताबिक अगर उस पर आरोप साबित हो जाते हैं तो उसे 20 साल तक की सजा हो सकती है. कोर्ट में सुनवाई के बाद डिल्लींघम को स्केमानिया काउंटी जेल में वापस भेज दिया गया, जहां उसे चार अगस्त की घटना के बाद से बंद रखा गया है.
जिरह के दौरान उसने बताया कि उसने अपने तीन साल के पालतू कुत्ते काबेला को इसलिए उड़ा दिया, क्योंकि उसकी पूर्व प्रेमिका ने उसे यह कुत्ता दिया था और उस कुत्ते में किसी प्रेत का साया डाल दिया था.