भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर अमेरिका की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं. अब अमेरिका में विदेश मामलों की हाउस कमेटी के चेयरमैन एलियट एंगल ने भी चीन के रवैये को आक्रामक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने चीन से कूटनीति के इस्तेमाल की अपील की है.
जारी बयान में एलियट एंगल ने सोमवार को कहा है कि वह भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की आक्रामकता से चिंतित हैं.
एलियट एंगल ने कहा, 'सभी देशों को एक से नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हम ऐसी दुनिया में न रहें जहां सिर्फ ताकत से फैसले किए जाते हैं. मैं चीन से अपील करता हूं कि नियमों का पालन करें और भारत के साथ सीमा के सवाल सुलझाने के लिए कूटनीति और मौजूदा तरीकों का इस्तेमाल करें.'
"I strongly urge China to respect norms and use diplomacy and existing mechanisms to resolve its border questions with India."
-Chairman @RepEliotEngel https://t.co/say45WUhBt
— House Foreign Affairs Committee (@HouseForeign) June 1, 2020
मध्यस्थता की पेशकश
सीमा विवाद के मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और चीन के बीच मध्यस्थता की पेशकश भी कर चुके हैं. ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका सीमा विवाद में मध्यस्थता करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम है. हालांकि भारत और चीन ने मध्यस्थता के लिए किसी तीसरे पक्ष की आवश्यकता इनकार किया था.
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी इस मसले पर चीन को आड़े हाथों ले चुके हैं. माइक पोम्पियो ने कहा था कि चीन जमीनी स्तर पर अपनी रणनीतिक स्थिति का अपने फायदे के लिए उपयोग कर रहा है और दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रहा है. भारत के साथ लगी अपनी सीमा पर भी वह लंबे समय से इसी तरह की हरकत कर रहा है. चीन-भारत सीमा पर और दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन के आक्रामक रवैये को लेकर पोम्पियो ने कहा कि चीन की तरफ से पैदा किया जा रहा खतरा वास्तविक है.
बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ता जा रहा है. तनाव की शुरुआत चीनी सैनिकों के सरहद लांघने से हुई थी. चीन की हर नापाक हरकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.