पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि लाहौर में पंजाब यूनिवर्सिटी कैम्पस के समीप तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए अकरम का चालान किया गया.
लाहौर पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, 'वसीम को ट्रैफिक वार्डन ने रोका और उन्हें बताया कि वह 78 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं जबकि इस क्षेत्र में गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा है.'
पुलिस के मुताबिक अकरम ने बिना किसी बहस के 500 रुपये चालान भर दिया. इस घटना से कुछ दिन पहले ही उमर अकमल को लाहौर में ट्रैफिक वार्डन से भिड़ने पर जेल की हवा खानी पड़ी थी. जमानत पर रिहा अकमल को तीन आरोपों में सुनवाई का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वार्डन की कमीज फाड़ना और बदसलूकी भी शामिल है.